इंदौर

बेकाबू हुआ कोरोना : 24 घंटे में सामने आए 393 नए प़जिटिव, अब तक 499 की मौत

इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान रविवार कोरोना के रिकॉर्ड 393 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19518 हो गई है। यहां अब तक 499 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 14964 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4055 केस एक्टिव हैं।

इंदौरSep 21, 2020 / 12:58 pm

Faiz

बेकाबू हुआ कोरोना : 24 घंटे में सामने आए 393 नए प़जिटिव, अब तक 499 की मौत

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। रविवार को शहर में 393 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19518 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 4055 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 499 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 14964 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 24 घंटे में सामने आए 2579 नए केस, अब तक 1970 लोगों की मौत


उज्जैन में 58 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2565 हो गई है। जबकि, 87 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1974 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 504 केस एक्टिव हैं। इनमें से 332 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- आदेश : शहर में रात साढ़े 10 से सुबह 6 बजे तक घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध, रात 8 बजे बंद होंगी ये दुकानें


धार में 35 पॉजिटिव

धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1792 हो गई है। जबकि, 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1169 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 598 केस एक्टिव हैं। इनमें से 102 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- पाबंदी के बावजूद पिकनिक मनाने वाटर फॉल जा रहे युवा नाले के तेज बहाव में फंसे, वीडियो में देखें कैसे बची जान


रतलाम में 41 पॉजिटिव केस

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 41 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 30 रतलाम और 11 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 1734 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 1346 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 34 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 354 एक्टिव केस बचे हैं।

Hindi News / Indore / बेकाबू हुआ कोरोना : 24 घंटे में सामने आए 393 नए प़जिटिव, अब तक 499 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.