इंदौर

कोरोना का कोहराम : एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 341 पॉजिटिव केस, 7 की मौत

इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान शनिवार कोरोना के रिकॉर्ड 341 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 16431 हो गई है। यहां अब तक 451 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 11204 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4776 केस एक्टिव हैं।

इंदौरSep 13, 2020 / 02:58 am

Faiz

कोरोना का कोहराम : एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 341 पॉजिटिव केस, 7 की मौत

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। शनिवार को शहर में 341 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16431 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 4776 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 441 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 11204 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- 6 बजते ही बंद हुए बाज़ार, कोरोना से बचाव के लिए व्यापारियों का ऐच्छिक शटडाउन


उज्जैन में 37 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2183 हो गई है। जबकि, 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1693 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 407 केस एक्टिव हैं। इनमें से 155 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- पीएम मोदी से बातचीत में नरेंद्र नामदेव ने की तीन तलाक और आर्टिकल-370 की तारीफ, पीएम ने दिया ये जवाब


धार में 65 पॉजिटिव

धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1335 हो गई है। जबकि, 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 923 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 393 केस एक्टिव हैं। इनमें से 35 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- CYBER ALERT : इस राज्य में तेजी से सक्रीय हो रहा है बैंकिंग फ्रॉड गिरोह, हर खाते पर है इसकी नजर


रतलाम में 50 पॉजिटिव केस

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 50 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 30 रतलाम और 20 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 1464 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 1135 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 29 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 300 एक्टिव केस बचे हैं।

Hindi News / Indore / कोरोना का कोहराम : एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 341 पॉजिटिव केस, 7 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.