पढ़ें ये खास खबर- 6 बजते ही बंद हुए बाज़ार, कोरोना से बचाव के लिए व्यापारियों का ऐच्छिक शटडाउन
उज्जैन में 37 पॉजिटिव
उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2183 हो गई है। जबकि, 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1693 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 407 केस एक्टिव हैं। इनमें से 155 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- पीएम मोदी से बातचीत में नरेंद्र नामदेव ने की तीन तलाक और आर्टिकल-370 की तारीफ, पीएम ने दिया ये जवाब
धार में 65 पॉजिटिव
धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1335 हो गई है। जबकि, 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 923 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 393 केस एक्टिव हैं। इनमें से 35 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- CYBER ALERT : इस राज्य में तेजी से सक्रीय हो रहा है बैंकिंग फ्रॉड गिरोह, हर खाते पर है इसकी नजर
रतलाम में 50 पॉजिटिव केस
जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 50 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 30 रतलाम और 20 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 1464 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 1135 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 29 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 300 एक्टिव केस बचे हैं।