scriptखतरों के बीच टीकाकरण तेज | corona vaccination | Patrika News
इंदौर

खतरों के बीच टीकाकरण तेज

एक दिन में 16 हजार से अधिक लोगों ने लगवाई वैक्सीन

इंदौरJul 24, 2022 / 11:10 am

Anil Phanse

खतरों के बीच टीकाकरण तेज

खतरों के बीच टीकाकरण तेज

इंदौर। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। संंक्रमण की दर बढऩे के साथ ही बूस्टर डोज लगवाए जाने वालों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। अब वैक्सीनेशन सेंटरों पर लाग अधिक संख्या में पहुंचने लगे हैं। शनिवार को एक ही दिन में 16 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिसमें 15500 से अधिक बूस्टर डोज लगे हैं। अब तक जिले में 2.58 लाख लोगों ने बूस्टर डोज लग चुके हैं। 27 जुलाई को मैगा कैंप लगाए जाने की तैयारी की जा रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में अभी तक बूस्टर डोज 2,58,980 लोगों को लगाए जा चुके हैं। हालांकि अभी बड़ी संख्या में पात्र लोग बचे हुए हैं। जिले में 24 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाना है। विभाग 27 जुलाई को मेगा कैंप लगाए जाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को लंबे समय बाद 16 हजार से लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इसमें करीब 15500 से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगे हैं। जबकि पिछले कुछ समय से वैक्सीन 10 हजार के आसपास ही लोग लगवाने सेंटरों पर पहुंच रहे थे।
सेंटरों की संख्या बढ़ाई
वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। अब जिले में 119 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी 12 से 14 के बीच की उम्र वाले बच्चों को 500 वैक्सीन का दूसरा डोज शनिवार को दिया गया था।
60 हजार वैक्सीन
डॉ. गुप्ता ने बताया कि फिलहाल हमारे पास 60 हजार वैक्सीन का स्टॉक है। इसका उपयोग वैक्सीन के मेगा कैंप में भी किया जाएगा। इस कैंप के दौरान निगम कर्मचारी से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को उपयोग भी किया जाएगा।

Hindi News / Indore / खतरों के बीच टीकाकरण तेज

ट्रेंडिंग वीडियो