इंदौर

यहां बेकाबू कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, शहर के इन इलाकों में बिगड़े हालात, जाने से बचें

शहर में बीती रात 408 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों को जान गवानी पड़ी है।

इंदौरSep 19, 2020 / 01:45 pm

Faiz

यहां बेकाबू कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, शहर के इन इलाकों में भूलकर भी न जाएं

इंदौर/ मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, आर्थिक राजधानी इंदौर में हालात बेकाबू हैं। शुक्रवार रात को प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख के पार जा पहुंचे हैं, वहीं कोरोनाकाल में प्रदेश और शहर में सबसे बढ़ा आंकड़ा सामने आया। शहर में बीती रात 408 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों को जान गवानी पड़ी है। सितंबर में ये तीसरी बार है जब एक दिन में 7 संक्रमितों की मौत हुई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- नर कंकाल के बाद MYH का एक और कारनामा, 9 दिन से मर्चुरी में पड़ा था शव, घर वाले समझते रहे इलाज चल रहा है


अब तक ये हैं शहर के हालात

वहीं, कोरोना काल के दौरान शहर में अब तक 19 हजार 125 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 492 मरीजों को जान गवानी पड़ी है। हालांकि, संक्रमितों में से अब तक 14 हजार 521 मरीज स्वस्थ हो चुकी है। शुक्रवार को 3 हजार 476 टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई, जिनमें से 3 हजार 60 की रिपोर्ट निगेटिव आई। सबसे ज्यादा परेशान करने वाला आंकड़ा लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों का है। जिले में अभी 4 हजार 112 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक 2 लाख 68 हजार 128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


शहर के इन इलाकों के हालात सबसे खराब

शुक्रवार रात को शहर के विजय नगर, स्कीम नंबर-74 और 114 में कोराेना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर 14-14 मरीज मिले। इसके अलावा रेस क्रॉस रोड पर 13, साकेत नगर में 9, वीणा नगर में 8, खातीवाला टैंक, स्कीम नंबर -78 और अग्रवाल नगर में 8 मरीज मिले हैं। चंदन नगर, परदेशीपुरा, महालक्ष्मी नगर, कुदाना सांवेर और प्रशांत सागर में 5-5 मरीज मिले हैं। छावनी, मूसाखेड़ी, नंदानगर, अपोलो डीबी सिटी, राजेंद्र नगर और जावरा कंपाउंड में 4-4 मरीज मिले हैं। आजाद नगर, गुमाश्ता नगर, स्कीम नंबर 71, रतलाम कोठी, द्वारिकापुरी, कालानी नगर, हुकुमचंद मार्ग, पार्श्व नाथ नगर, साउथ तुकोगंज, बीसीएम पैराडाइज, एमजीएम गर्ल्स हॉस्टल, बनेडिय़ा देपालपुर, देपालपुर और शीतलामाता लगी कोदारिया में 3-3 संक्रमित मिले। साथ ही, अधिकतर इलाकों में 1-2 मरीज सामने आए।

 

पढ़ें ये खास खबर- अस्पताल में शव बना कंकाल : मामले में कलेक्टर-एसपी की बढ़ी मुश्किल, मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब


इन इलाकों में सामने आए नए मरीज

शुक्रवार रात 230 क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 8 ऐसे क्षेत्र रहे, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। नए क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारदरी में तीन, शकरकुंज कॉलोनी में 2 मरीज मिले। इसके अलावा पुनर्वासा, बाडौदा दौलत, सहयोग विहार, पारीगली, जमबुरदी हप्सी, गीता भवन अस्पताल में एक-एक मरीज मिले।

Hindi News / Indore / यहां बेकाबू कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, शहर के इन इलाकों में बिगड़े हालात, जाने से बचें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.