इंदौर

आर्मी सेंटर में मिले कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

दो किशोर भी हुए संक्रमित, सभी का इलाज आर्मी अस्पताल में जारी

इंदौरNov 22, 2021 / 12:20 pm

Manish Gite

No big relief to the state from Corona

 

डॉ. आंबेडकर नगर(महू). करीब दो माह बाद फिर से सेना में नए संक्रमित मरीज सामने आए है। शनिवार को सेना के चार कोविड-१९ संक्रमित मरीज निकले है। जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी का इलाज आर्मी अस्पताल में जारी है।

सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में भी सेना में कोरोना संक्रमण फैला था। इस दौरान यहां 42 मरीज निकले थे। हालांकि सभी आइसोलेशन में रहकर ठीक हो गए थे। वहीं इंदौर के पलासिया क्षेत्र में भी एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित निकले है।

शहर में पिछले दो माह से कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं निकला था। अब एक साथ चार मरीज सामने आने के बाद सेना में हड़कंप मच गया है। सेना के जिस इलाकों में सिविलियन का प्रवेश है, वहां सख्ती बरती जा रही है। इधर नए मरीज सामने आने के बाद शहर में सेंपलिंग भी बढ़ा दी गई है। पहले 250 से 300 लोगों के सेंपल हर दिन लिए जा रहे थे। नए मरीज सामने आने के बाद सोमवार से सेंपलिंग 500 तक की जाएगी।

Hindi News / Indore / आर्मी सेंटर में मिले कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.