पढ़ें ये खास खबर- धार्मिक भावनाएं भड़काने पर Netflix की वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ से जुड़े दो लोगों पर FIR, पाकिस्तान में भी गर्माया मुद्दा
घातक साबित हो रहा नवंबर
शहर में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3088 पर जा पहुंची है। अब तक के कोरोना काल पर गौर करें तो, नवंबर महीने में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज रही है। माह के 22 दिनों में ही जिले में 4033 नए मामले सामंने आए। वहीं, पिछले पांच दिनों पर गौर करेंतो, 1624 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इन्हीं 22 दिनों में 53 लोगों की मौत भी हुई है।
पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन के पक्ष में नहीं शिवराज पर 8 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, समीक्षा बैठक के बाद बड़ा फैसला
शहर के 232 इलाकों में आज सामने आए 586 मरीज
रविवार को शहर के 232 इलाकों से 586 संक्रमित मरीजों के सामने आने की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मामले शहर के विजय नगर इलाके के स्कीम नंबर-74 में सामने आए। यहां, एक साथ 18 लोग संक्रमण के शिकार पाए गए। इसके अलावा स्कीम नंबर-54 में 12, महालक्ष्मी नगर और स्कीम नंबर 78 में 9-9 मरीज मिले। सुदामा नगर, सुखलिया, एरोड्रम थाना, संगम नगर, कनाडिया रोड में 8-8, तिलक नगर, बंगाली चौराहा, साउथ तुकोगंज, जानकी नगर, चोइथराम कैंपस में 7-7, ग्रीन पार्क कॉलोनी, संपत फार्म, स्कीम नंबर 114 और संजीवन नगर में 6-6, खातीवाला टैंक, मनोरमागंज, त्रिवेणी कॉलोनी, गोयल नगर, अग्रवाल नगर, महू और परिचायक नगर में 5-5 मरीज सामने आए हैं। खजराना, नेहरू नगर, नवलखा, प्रेम नगर, नंदा नगर, कंचन बाग, रेस क्रॉस रोड, काटजू कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, वैभव नगर, भगत सिंह नगर, आलोक नगर,बसंत कॉलोनी, शिवालया कॉलोनी, राजेंद्र नगर, चोइथराम अस्पताल, छत्रपति शिवाजी नगर, जावरा कंपाउंड, श्री मंगल नगर, बिचौली मर्दाना और रानी सती गेट में 4-4 मरीज सामने आए हैं।