scriptइंदौर में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 22 दिनों में सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले | Corona broke all records Indore 4033 cases reported in 22 days | Patrika News
इंदौर

इंदौर में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 22 दिनों में सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले

24 घंटों के दौरान इंदौर में 586 नए केस सामने आए। वहीं, 3 संक्रमितों ने अपनी जान भी गवाई।

इंदौरNov 23, 2020 / 04:09 pm

Faiz

News

इंदौर में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 22 दिनों में सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में रविवार को एक बार फिर काेराेना विस्फोट हुआ। शनिवार को सामने आए सबसे अधिक संक्रमितों का रिकाॅर्ड अगले ही दिन टूट गया। रविवार रात को सामने आई संक्रमितों की संख्या अब तक के कोरोना काल में एक दिन में सबसे अधिक रहे। 24 घंटों के दौरान शहर में 586 नए केस सामने आए। वहीं, 3 संक्रमितों ने अपनी जान भी गवाई। इससे पहले शनिवार को शहर में 546 पॉजिटिव केस सामने आए थे।

शहर में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3088 पर जा पहुंची है। अब तक के कोरोना काल पर गौर करें तो, नवंबर महीने में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज रही है। माह के 22 दिनों में ही जिले में 4033 नए मामले सामंने आए। वहीं, पिछले पांच दिनों पर गौर करेंतो, 1624 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इन्हीं 22 दिनों में 53 लोगों की मौत भी हुई है।

रविवार को शहर के 232 इलाकों से 586 संक्रमित मरीजों के सामने आने की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मामले शहर के विजय नगर इलाके के स्कीम नंबर-74 में सामने आए। यहां, एक साथ 18 लोग संक्रमण के शिकार पाए गए। इसके अलावा स्कीम नंबर-54 में 12, महालक्ष्मी नगर और स्कीम नंबर 78 में 9-9 मरीज मिले। सुदामा नगर, सुखलिया, एरोड्रम थाना, संगम नगर, कनाडिया रोड में 8-8, तिलक नगर, बंगाली चौराहा, साउथ तुकोगंज, जानकी नगर, चोइथराम कैंपस में 7-7, ग्रीन पार्क कॉलोनी, संपत फार्म, स्कीम नंबर 114 और संजीवन नगर में 6-6, खातीवाला टैंक, मनोरमागंज, त्रिवेणी कॉलोनी, गोयल नगर, अग्रवाल नगर, महू और परिचायक नगर में 5-5 मरीज सामने आए हैं। खजराना, नेहरू नगर, नवलखा, प्रेम नगर, नंदा नगर, कंचन बाग, रेस क्रॉस रोड, काटजू कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, वैभव नगर, भगत सिंह नगर, आलोक नगर,बसंत कॉलोनी, शिवालया कॉलोनी, राजेंद्र नगर, चोइथराम अस्पताल, छत्रपति शिवाजी नगर, जावरा कंपाउंड, श्री मंगल नगर, बिचौली मर्दाना और रानी सती गेट में 4-4 मरीज सामने आए हैं।

Hindi News / Indore / इंदौर में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 22 दिनों में सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले

ट्रेंडिंग वीडियो