scriptयहां बेकाबू हुआ कोरोना : शहर के 217 इलाकों में 386 नए संक्रमित मिले | corona blast indore 386 new positive found 217 areas of district | Patrika News
इंदौर

यहां बेकाबू हुआ कोरोना : शहर के 217 इलाकों में 386 नए संक्रमित मिले

बीते 24 घंटों केदौरान जिले में 386 संक्रमित मिले। पिछले साढ़े पांच महीने के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे अधिक संख्या है।

इंदौरSep 15, 2020 / 03:31 pm

Faiz

news

यहां बेकाबू हुआ कोरोना : शहर के 217 इलाकों में 386 नए संक्रमित मिले

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर के हालात सबसे खराब हैं। बीते 24 घंटों केदौरान जिले में 386 संक्रमित मिले। पिछले साढ़े पांच महीने के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे अधिक संख्या है। जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17547 पर जा पहुंची है। इनमें से 467 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे गुरुवार तक संस्थान आ रहे थे।

सोमवार देर रात तक प्राप्त हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 2959 सैंपलों की जांच में 386 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 2544 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 26 मरीज रिपीट पाॅजिटिव आए। वहीं, 3 सैंपल रिजेक्ट किये गए। जिले में अब तक 2 लाख 55 हजार 754 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, इनमें 17547 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। 11782 लोग जहां ठीक होकर घर लौटे। वहीं, 467 की मौत हो गई। प्रशासन और स्वास्थ महकमे के लिए चिंता की बात ये है कि, शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसे नियंत्रित किस तरह किया जाए। अब तक 5258 मरीज या तो होम आइसोलेशन में हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- Rain Alert : मानसून की विदाई से पहले भारी बारिश के आसार, 12 जिलों में अलर्ट जारी


13 नए इलाकों में पहुंचा संक्रमण

सोमवार रात 217 क्षेत्रों में संक्रमित मिले। इनमें से 13 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार कोरोना पहुंचा है। इसमें सुयश अस्पताल, गौरव अस्पताल और रीगल कॉलोनी में 2-2 मरीज मिले हैं। जबकि आश्रय कॉलोनी, सांई सिटी, फिल्म कॉलोनी, कामायनी नगर राऊ, सिल्वर स्टार सिटी राऊ, चाराघाट, सेवाराम कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, ऑस्कर टाउनशिप, गंगारा गांव में एक-एक मरीज मिले हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव से पहले फिर गर्माया पुलवामा हमले का मामला, कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से पूछे गंभीर सवाल


विजय नगर और जिला जेल एरिया में कोरोना ब्लास्ट

सोमवार रात एक बार फिर से विजय नगर क्षेत्र में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर 10 नए मरीज मिले हैं। इतने ही मरीज जिला जेल एरिया और सुदामा नगर में भी मिले हैं। इसके अलावा वल्लभ नगर में तो सुखलिया में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। ऊषा नगर एक्टेंशन में 7, खातीवाला टैंक और दुर्गा काॅलोनी में 6 तो बिजलपुर मेन रोड, स्कीम नंबर 71, साउथ तुकोगंज, स्कीम नंबर 78 में 5-5 मरीज मिले हैं। इसके अलावा अमितेश नगर, महू, हरनियाखेड़ी महू, सांई कृपा कॉलोनी, रामचंद्र नगर, शालीमार टाउनशिप, लोकमान्य नगर, तिलक नगर में चार-चार मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में एक, दो और तीन मरीज मिले हैं।

Hindi News / Indore / यहां बेकाबू हुआ कोरोना : शहर के 217 इलाकों में 386 नए संक्रमित मिले

ट्रेंडिंग वीडियो