scriptमुख्यमंत्री की घोषणा होते ही हजारों उपभोक्ताओं ने बंद किया बिजली बिल का भुगतान | consumers stopped paying electricity bills after CM announcement | Patrika News
इंदौर

मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही हजारों उपभोक्ताओं ने बंद किया बिजली बिल का भुगतान

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिडेट के आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर क्षेत्र में कुल 1 लाख 40 हजार उपभोक्ता बकाया वसूली पर रोक के दायरे में आए हैं।

इंदौरOct 03, 2020 / 04:08 pm

Faiz

news

मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही हजारों उपभोक्ताओं ने बंद किया बिजली बिल का भुगतान

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बिजली बिलों की बकाया वसूली पर रोक के ऐलान का उल्टा असर दिखाई देने लगा है। चुनावी मौसम में हुई इस घोषणा का फायदा पाने के लिए ऐसे उपभोक्ता भी लाइन में लगे नजर आ रहे हैं, जिन्हें असल में राहत की दरकार भी नहीं थी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिडेट के आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर क्षेत्र में कुल 1 लाख 40 हजार उपभोक्ता बकाया वसूली पर रोक के दायरे में आए हैं। खास बात ये कि, इनमें से ज्यादातर इससे पहले तक नियमित बिल जमा कर रहे थे। घोषणा होते ही इन्होंने बिल जमा करना बंद कर दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के कारण भोपाल में होने वाला आलमी तब्लीगी इज्तिमा स्थगित, 72 साल में पहली बार हुआ कैंसिल


शिकायत का निराकरण करते हुए सीएम ने किया था ऐलान

बता दें कि, लॉकडाउन के दौर में ज्यादातर बिजली उपभोक्ता बढ़े हुए बिजली बिलों की शिकायत कर रहे थे। प्रदेशभर में कई उपभोक्ताओं द्वारा बिल माफी की मांग की जा रही थी। चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री ने बिल माफी का ऐलान तो नहीं किया बल्कि पुरानी वसूली को रोकने का आदेश दे दिया। सितंबर से बिजली कंपनी ने जो नए बिल जारी किए उसमें पुराने एरियर को जोड़ना बंद कर दिया। सिर्फ चालू माह की खपत के बिल ही दी जा रही है।

सीएम के ऐलान के बाद कई उपभोक्ताओं को समझ आया कि, उनके बकाया बिल माफ हो सकते हैं। असर हुआ कि जो उपभोक्ता जुलाई तक नियमित बिजली बिल चुका रहे थे उन्होंने भी अगस्त के बिल जमा नहीं किए। बिजली कंपनी के आंकड़ों से ये साफ हो रहा है। बिजली कंपनी के मुताबिक, इंदौर में कुल एक लाख 40 हजार उपभोक्ता राहत के दायरे में आए हैं। इन सभी उपभोक्ताओं को पुराना बकाया एरियर छोड़कर बिल जारी किए गए हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव विशेष : आचार संहिता के दौरान एक आम नागरिक क्या कर सकता है-क्या नहीं, जानिए


75 करोड़ रुपये से ज्यादा है पुराना बकाया

कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, शहर के इन्हीं 1 लाख 40 हज़ार के करीब उपभोक्ताओं पर कुल 75 करोड़ रुपये से ज्यादा पुराना बकाया है। खास बात ये है कि, इनमें से कुल एक लाख दो हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर बकाया राशि पांच हजार रुपये या उससे कम है। यानी ये उपभोक्ता लंबे समय से बकायादार नहीं है। इनमें से ज्यादातर उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जो पहले नियमित बिल जमा कर रहे थे, लेकिन घोषणा होते ही अगस्त महीने में बिल जमा करना बंद कर दिया।

Hindi News / Indore / मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही हजारों उपभोक्ताओं ने बंद किया बिजली बिल का भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो