इंदौर

पुलिस वाले ने शादीशुदा महिला का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर किया रेप, पीरियड के दिनों में करता था ये काम

पीड़िता ने बताया विरोध करने पर आरक्षक पति को झूठे मादक पदार्थ केस में फंसाने की धमकी देता था….
 

इंदौरOct 19, 2022 / 08:30 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर (indore)में एक रक्षक के ही भक्षक बनने का बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पुलिस आरक्षक (police constable) जिस पर कि समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है उसने ही ऐसी हरकत कर डाली कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे। आरक्षक पहले तो एक शादीशुदा महिला (married woman) को घुमाने के लिए वैष्णो देवी (vaishno devi) ले गया जहां उसने महिला का न्यूड वीडियो बना लिया और फिर उसी वीडियो को वायरल (video viral) करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप (rape) किया। आरोपी आरक्षक की हरकतों का जब महिला विरोध करती तो वो उसके पति को अवैध मादक पदार्थ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देता था।

 

पुलिसवाले की डर्टी हरकत
इंदौर की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने नीमच थाने में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध राठौर के खिलाफ इंदौर सहायक पुलिस आयुक्त को आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन में महिला ने जो बातें बताई हैं वो हैरान कर देने वाली हैं। महिला का आरोप है कि आरक्षक उसे घुमाने के बहाने वैष्णो देवी ले गया था जहां आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरक्षक अनिरुद्ध लगातार उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा है। जब वो उसका विरोध करती है तो पति को मादक पदार्थ के झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। पीड़ित महिला ने बताया कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वो आरोपी उसे इंदौर के छोटी ग्वालटोली स्थित उदय पैलेस होटल ले गया था उसके साथ रेप किया।

 

यह भी पढ़ें

शादी के 12 साल बाद हुआ प्यार, पति को छोड़ा अब प्रेमी ने किया इंकार



पीरियड्स के दिनों में करता ये गंदा काम
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब भी आरक्षक उससे नहीं मिल पाता तो उसे वीडियो कॉल करता है और वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारने के लिए मजबूर करता है। इतना ही नहीं पीरियड्स के दिनों में भी वीडियो कॉल कर सेनेटरी पैड को पानी में डलवा कर देखता है कि कहीं वो झूठ तो नहीं बोल रही है। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर महिला ने बीते दिनों अपने पति को पूरी बात बताई जिसके बाद पति ने उसे हिम्मत दी और अपने साथ इंदौर सहायक आयुक्त कार्यालय लेकर पहुंचा। जहां अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। मामले में सहायक पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर ने महिला थाने को मामले में जांच के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें

देवर ने रेप कर बनाया भाभी का वीडियो, बदनामी का डर बताकर बार-बार लूटी आबरू



Hindi News / Indore / पुलिस वाले ने शादीशुदा महिला का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर किया रेप, पीरियड के दिनों में करता था ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.