इंदौर

एमपी के कांग्रेस नेता की खुलेआम फायरिंग, फंस गए प्रदेशाध्यक्ष, ताबड़तोड़ गोलीबारी पर घिरे जीतू पटवारी

Congress state president Jitu Patwari supporter Pramod Raghuvanshi fired in Indore कांग्रेस नेता ने नशे में फायरिंग की जिसपर बीजेपी ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को घेरा है।

इंदौरAug 31, 2024 / 03:02 pm

deepak deewan

Congress state president Jitu Patwari supporter Pramod Raghuvanshi fired in Indore

Congress state president Jitu Patwari supporter Pramod Raghuvanshi fired in Indore मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पर दिन रात उंगलियां उठानेवाली कांग्रेस की उस समय हालत पतली हो गई जब पार्टी के एक नेता ने खुलेआम फायरिंग कर लोगों को दहशत में डाल दिया। इंदौर में ताबड़तोड़ गोलियां चलानेवाले इस नेता को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का समर्थक बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने नशे में फायरिंग की जिसपर बीजेपी ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को घेरा है।
इंदौर में तेजाजी नगर थाना इलाके में देर रात गोलियों की आवाज गूंज उठी। यहां की सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी ने कई राउंड फायरिंग की। उन्हें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का पूर्व प्रतिनिधि बताया गया है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में चार महानगर बनाएगी सरकार, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

सुरक्षा गार्डों ने बताया कि प्रमोद रघुवंशी ने कई राउंड गोलियां चलाईं। शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे यह वारदात हुई। खुलेआम गोलियां चलाने की घटना से सोसाइटी के लोग दहल उठे।
घटना की सूचना मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर आई। पुलिस ने आरोपी प्रमोद रघुवंशी को हिरासत में लिया। उसके पास से बंदूक और गोलियों के खाली खोखे भी जब्त किए गए हैं। आरोपी की राइफल लाइसेंसी है।
छिंदवाड़ा में फिर बढ़ी हलचल, कमलनाथ और नकुलनाथ ने लिया बड़ा फैसला, 4 सितंबर को बुलाई बैठक

पुलिस के अनुसार कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी की नशे की हालत में कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड से बहस हो गई थी। इस पर रघुवंशी ने बंदूक लहराना शुरु कर दिया और एक के बाद एक कई हवाई फायर किए। पुलिस ने कमल सिंह परिहार की शिकायत पर आरोपी प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ हवाई फायरिंग का केस दर्ज किया है।
शिवराजसिंह चौहान का एक और फैसला पलटा, सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से मांगा फंड

इंदौर में कांग्रेस नेता की इस फायरिंग पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को घेरा—

जीतू पटवारीजी , आप इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में गोली चलाने वाले व्यक्ति को पहचानने से इंकार करो , इसके पहले ये रहे प्रमाण….
ये शख़्स आपका प्रतिनिधि है , आपका करीबी है , यह है उसके प्रमाण…

बस अब इंतज़ार है आपके मौन टूटने का , कब आप इस घटना के विरोध में बोलेंगे , इनको कब अपने प्रतिनिधि पद से हटाएँगे , कब इन्हें कांग्रेस से बाहर करेंगे , क़ानून व्यवस्था पर कब सवाल उठायेंगे….?

Hindi News / Indore / एमपी के कांग्रेस नेता की खुलेआम फायरिंग, फंस गए प्रदेशाध्यक्ष, ताबड़तोड़ गोलीबारी पर घिरे जीतू पटवारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.