पढ़ें ये खास खबर- कोरोना ब्लास्ट : एक ही दुकान के 20 कर्मचारी पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों की बनी लंबी चेन, 194 नए केस 3 की मौत
ट्वीट करते हुए दी जानकारी
उन्होंने कहा कि, ‘COVID-19 के हल्के लक्षणों के चलते उन्होंने अपना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लिहाजा डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वे घर पर ही आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।’ शोभा ने ट्वीट के जरिये अपील भी की कि, पिछले दिनों में जो भी बंधु उनके संपर्क में आए हैं, कृपया वो भी अपनी जांच अवश्य करा लें।
पढ़ें ये खास खबर- अस्पतालों में कोरोना मरीजों के शवों की दुर्गति कैसे रुकेगी? सरकार के पास जवाब नहीं
शहर के इन क्षेत्रों में सामने आए कोरोना संक्रमित
त्योहारी सीजन गुजरने के बाद शहर एक बार फिर कोरोना की गिरफ्त में आने लगा है। आज जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, नए पॉजिटिव लोगों में सुखलिया और वीणा नगर क्षेत्र के 9 संक्रमित सामने आए हैं। हालांकि, किसी भी नए क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण फैलने की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि, सुखलिया से सटे विजयनगर और स्कीम-74 से 8-8, एमआइजी कॉलोनी और चोइथराम हॉस्पिटल से 6-6 नए संक्रमितों का पता चला है। तिलक नगर से 5, मल्हारगंज (कैलाश मार्ग), बाणगंगा, श्री नगर एक्सटेंशन, महालक्ष्मी नगर, त्रिवेणी कॉलोनी, शांति निकेतन कॉलोनी और आरआर कैट कॉलोनी से 4-4 नए मरीज सामने आए हैं।