मनचले कुल्फीवाले की गर्मी उतरवाई
मामला शहर के भंवरकुआं इलाके के सम्राट नगर इलाके का है जहां से एक मनचले कुल्फीवाले को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया। कुल्फीवाला रात के वक्त इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल के बाहर ठेला लगाकर तेज आवाज में गाने बजाता था इतना ही नही लड़कियों को देखकर अश्लील इशारे भी करता था। गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने मनचले कुल्फीवाले की हरकतों का एक वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा था। स्थानीय लोगों ने भी कुल्फीवाले की शिकायत की थी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी कुल्फीवाले को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका का धरना, बार-बार कह रही ‘मेरी शादी करवाओ’
रात में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने जैसे ही पुलिस को मनचले कुल्फी वाले का वीडियो बनाकर भेजा तो पुलिस तुरंत हरकत में आई और रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम रमेश गुर्जर है जो इंदौर में टैंकर वाली गली में रहता है। मुख्य रूप से आरोपी राजस्थान के भीलवाड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। उसका ठेला भी जब्त कर लिया गया है।