देखें वीडियो-
इंदौर के गांधीनगर इलाके के अरिहंत नगर में महेश क्षत्रिय अपनी पत्नी व 8 महीने के मासूम बच्चे के साथ रहते हैं। 12 अगस्त की रात जब महेश की पत्नी कुसुम वॉश रूम गईं तो देखा कि कमोड से एक बड़ा काला सांप लिपटा हुआ था। उसे देखकर उनकी चीख निकल गई उन्होंने तुरंत पति महेश को सांप के बारे में बताया। महेश ने स्नैक कैचर को फोन किया और स्नैक कैचर ने रात में ही पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। पहली बार में करीब 5 फीट का कोबरा स्नैक पकड़ा गया।
कमोड में सांपों का डेरा
इंदौर के गांधीनगर इलाके के अरिहंत नगर में महेश क्षत्रिय अपनी पत्नी व 8 महीने के मासूम बच्चे के साथ रहते हैं। 12 अगस्त की रात जब महेश की पत्नी कुसुम वॉश रूम गईं तो देखा कि कमोड से एक बड़ा काला सांप लिपटा हुआ था। उसे देखकर उनकी चीख निकल गई उन्होंने तुरंत पति महेश को सांप के बारे में बताया। महेश ने स्नैक कैचर को फोन किया और स्नैक कैचर ने रात में ही पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। पहली बार में करीब 5 फीट का कोबरा स्नैक पकड़ा गया।2 दिन बाद फिर निकले दो कोबरा
कोबरा स्नैक के पकड़े जाने के बाद महेश समझ चुके थे कि सांप कमोड से ही आया है इसलिए उन्होंने कमोड का ढक्कन बंद कर पर वजन रख दिया। दो दिन बाद जब महेश ने कमोड का ढक्कन खोला तो उसमें से दो कोबरा स्नैक फिर निकल आए। जिन्हें देख महेश के भी पसीने छूट गए। उन्होंने फिर स्नैक कैचर को बुलाया लेकिन तब तक सांप कमोड़ के अंदर जा चुके थे। यह भी पढ़ें