बेटी की हरकतों पर नजर रखी तो सामने आया सच
इंदौर के समाजवादी इंदिरा नगर में रहने वाली नाबालिग 12वीं क्लास की छात्रा है। उसके घर से अचानक कैश और ज्वेलरी गायब होने के बाद जब पिता ने परिवार के सभी सदस्यों से बात की तो उन्हें बेटी पर पैसे चोरी करने का शक हुआ। उन्होंने बेटी पर नजर रखना शुरु की और उसकी हरकतों को देखते देखते उसे विश्वास में लेकर बातचीत की तो नाबालिग बेटी ने माता-पिता को जो बातें बताईं वो सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। बेटी ने पिता को बताया कि जय नाम का एक लड़का उसके साथ रेप करता है और ब्लैकमेल कर उससे घर से पैसे व ज्वेलरी चोरी करवाता है।
video में देखिए कैसे पोती की शादी में झूम रही दादी की डांस करते-करते हो गई मौत
ऐसे फंसी आरोपी के जाल में
पिता के साथ थाने पहुंची पीड़ित नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि कोचिंग में उसकी मुलाकात जय नाम के लड़के से हुई थी और फिर उनकी दोस्ती हो गई। जय पढ़ाई में मदद करने लगा और धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इसी दौरान फरवरी 2022 के महीने में जय एक दिन उसके घर आया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा और अक्सर मिलने के लिए बुलाता और उसके साथ रेप करता है। आरोपी ने एक बार उसे रागिनी गेस्ट हाउस में भी मिलने बुलाया था और वहां पर रेप करने के बाद उसके साथ अश्लील फोटो भी ले लिए ये फोटो वायरल करने की धमकी देकर वो उससे पैसों की डिमांड करने लगा और जय के कहने पर घर से कैश व ज्वेलरी चुराकर उसे देने लगी। लड़की अब तक आरोपी को करीब 80 हजार रुपए व पिता की अंगूठी, मां की कान की बालियां, टॉप्स और मंगलसूत्र चोरी कर दे चुकी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।