
CM Shivraj Singh Chouhan Favorite Dishes Sumitra Mahajan News
इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर प्रवास पर आए। प्रवास के दौरान वे पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर भी पहुंचे। करीब 45 मिनट तक वे वहां रहे और बातचीत की। बताया जा रहा है कि भाजपा के इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच बंद कमरे में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
उनके जाने के बाद महाजन ने चर्चा में बताया कि काफी दिनों बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई थी, इसलिए कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कोरोना की दूसरी लहर में शहर की जनता, जनप्रतिनिधि और सिस्टम द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
ताई ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने से जुड़े सुझाव दिए। इंदौर में देवी अहिल्या स्मारक बनाने की घोषणा को लकेर भी महाजन ने सीएम का आभार जताया। अधिमान्य पत्रकारों के साथ फोटोग्राफरों को भी सरकार की सुविधाओं का लाभ दिलाने का भी सुझाव महाजन ने दिया।
खास बात यह है कि चौहान ने ताई के हाथ का भुट्टे का हलवा खाया और परिवार के लिए पैक कराकर भी ले गए। यहां से मुख्यमंत्री भाजपा नेता गोलू शुक्ला के बाणगंगा में बने नए बंगले पर गए। यहां परिजनों के साथ भोजन किया। रात करीब ८.१५ बजे वे भोपाल लौट गए।
Published on:
04 Jul 2021 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
