उनके जाने के बाद महाजन ने चर्चा में बताया कि काफी दिनों बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई थी, इसलिए कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कोरोना की दूसरी लहर में शहर की जनता, जनप्रतिनिधि और सिस्टम द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
पिता—बहन की मौत के बाद भी जिंदगी की जंग लड़ती रही तीन साल की मासूम ताई ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने से जुड़े सुझाव दिए। इंदौर में देवी अहिल्या स्मारक बनाने की घोषणा को लकेर भी महाजन ने सीएम का आभार जताया। अधिमान्य पत्रकारों के साथ फोटोग्राफरों को भी सरकार की सुविधाओं का लाभ दिलाने का भी सुझाव महाजन ने दिया।
पेट में बच्चे को लेकर 12 किमी पैदल चली गर्भवती, रोड किनारे दिया जन्म खास बात यह है कि चौहान ने ताई के हाथ का भुट्टे का हलवा खाया और परिवार के लिए पैक कराकर भी ले गए। यहां से मुख्यमंत्री भाजपा नेता गोलू शुक्ला के बाणगंगा में बने नए बंगले पर गए। यहां परिजनों के साथ भोजन किया। रात करीब ८.१५ बजे वे भोपाल लौट गए।