प्रशासन से जारी घोषणा के अनुसार, गोली लगने से जान गवाने वाले भेरूलाल पाटीदार के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा, बड़े बेटे को सरकारी नौकरी और परिवार को पीएम आवास दिया जाएगा। इसी के साथ मृतक के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का भी ऐलान किया गया है। इसके साथ ही, मृतिका युवती के परिजन को भी मुआवजा राशि दी जाएगी। हालांकि, इस पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- लव के चक्कर में दे दनादन : आधी रात को बीच सड़क पर युवक ने युवती के जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
सीएम ने फेसबुक पर किया पोस्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ‘सीएम मध्य प्रदेश’ के फेसबुक पोस्ट पर लिखते हु कहा कि, इंदौर के महू में हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सीएम चौहान ने कहा कि, सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख और बड़े बेटे को नगर परिषद में शासकीय नौकरी दी जाएगी।
बच्चों को शिक्षा और घर रिनोवेट होगा
इसके साथ ही सीएम के निर्देश पर तीन बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए जनजातीय छात्रावास में संपूर्ण व्यवस्था और मृतक के दाह संस्कार के लिए नकद 20 हजार रुपए राशि भी प्रदान की जाएगी। पीड़ित परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले से आवास है, उसे रिनोवेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सिंधिया के लिए ये क्या कह गईं बसपा विधायक रामबाई, राज्य में सरकार बनाने का भी कर दिया दावा
जानिए मामला
आपको बता दें कि, मामला महू के डोंगरगांव थाना इलाके का है, जहां एक आदिवासी युवती की मौत पर बवाल मच गया। मृतिका के परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। परिजन का आरोप है कि, युवती के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। हत्या करने वाला पाटीदार समाज का युवक है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही और उसे पुलिस ने थाने में बैठा कर रखा है। भीड़ आरोपी को सौंपने पर भी अड़ गई, जिसके बाद पुलिस अफसरों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की कि, सजा देना न्यायपालिका का काम है। आपका या हमारा नहीं। फिर भी परिजन शांत नहीं हुए। 1 घंटे चले प्रदर्शन के बाद जब पुलिस द्वारा परिजन की बात नहीं मानी गई तो उन्होंने थाने पर पथराव कर दिया। आनन फानन में भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान करीब 25 से ज्यादा हवाई फायर किए गए, जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।