बता दें कि सीएम मोहन यादव ने
इंदौर में सांची प्लांट भ्रमण और कर्मियों से संवाद के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि इकाइयों को सक्षम बनाएं, इसलिए बोर्ड से मदद ली जा रही है। बता दें कि एमओयू पर आरोप लगा कि यह अमूल की बैकडोर एंट्री है। सांची अधिकारी- कर्मियों की छंटनी होगी।
MP होगा नंबर-1- सीएम
एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सांची दुग्ध संघ और कर्मियों को समितियों के जरिए सशक्त करेंगे। सांची दुग्ध संघ के किसी कर्मचारी या आउटसोर्स कर्मी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। MP में 51 हजार से ज्यादा गांव हैं। फिर भी दुग्ध उत्पादन में हम पीछे हैं। मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन और उत्पाद में नंबर-1 बनाएंगे।