सीएम शाम 6 बजे प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर वहां नवनिर्मित भवनों और सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें सुठीबाई छावछरिया “भक्त निवास”, दौलतराम छावछरिया प्रवचन हॉल, कुसुमदेवी छावछरिया अन्नक्षेत्र विस्तारिकरण हॉल और जितेंद्र छावछरिया स्मृति उद्यान शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत करीब 20 करोड़ रूपए है।
यह भी पढ़ें
ISI के बड़े काम का एमपी पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 युवक गिरफ्तार विकास कार्यों की सूची में अन्य परियोजनाएं भी शामिल
मुख्यमंत्री इंदौर शहर में सड़कों, सीवरेज, जल आपूर्ति पाइपलाइन, कम्युनिटी हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, छोटे पुल-पुलियों के निर्माण और नगर निगम की डिजिटलीकरण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा, पीपीपी मॉडल से बनने वाले ग्रीन वेस्ट प्लांट और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। इंदौर में कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्पमित्र भार्गव और अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर खजराना मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट, पं. अशोक भट्ट और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इन सभी परियोजनाओं को सुठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट के माध्यम से जनसहयोग से पूरा किया गया है।