must read : मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तुलसी सिलावट और कलेक्टर पहुंचे खजराना गणेश मंदिर, देखें वीडियो कई जगह से आए प्रतिनिधि इंदौर की सफाई व्यवस्था को उप्र, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, सहित कई राज्यों के शहरों के जनप्रतिनिधि, अफसरों और शैक्षणिक संस्थानों की टीमें देखने आ चुकी हैं। इसके अलावा जापान, रूस और अन्य देशों की टीमें भी शहर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए इंदौर आ चुकी हैं। निगम ने फ्री में ही सारी जानकारी उनकी सुविधा के हिसाब से इन्हें दी थी।
must read : खजराना गणेश को चढ़ें सवा लाख मोदक, बड़ा गणपति को 151 किलो मोतीचूर के लड्डू सिलसिलेवार देंगे जानकारी शुल्क जमा कराने वालों को पहले शहर की सफाई व्यवस्था की आंकड़ेवार जानकारी पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।?फिर उन्हें फिल्ड विजिट पर ले जाया जाएगा। कैसे गीले-सूखे कचरे का एकत्रिकरण और निस्तारण किया जाता है, यह जानकारी दी जाएगी।