रविवार को केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की और से स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024 की रिपोर्ट पेश की गई। जिसमे चुनिंदा शहरों में हवा की गुणवत्ता के आधार पर उसे रैंक दिया गया। इसमें टॉप 10 में सूरत, जबलपुर, आगरा, लखनऊ, कानपुर, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, विजयवाड़ा और अहमदाबाद शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, एक नंबर की कमी से जबलपुर पहले रैंक पर जगह नहीं बना पाया। जबलपुर को 193 जनकी सूरत को 194 नंबर मिले है। प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल और इंदौर को एक सामान अंक 182 मिले है। वहीं ग्वालियर को वायु स्वच्छता में 156.2 अंक मिले है।
यह भी पढ़ें- Atal Jyoti Yojana : अब ये तकनीक बताएगी- आप योजना के पात्र हैं या नहीं, अपात्र लाभार्थियों पर कसेगा शिकंजा
कुछ सालों में कितना अंतर
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में सात बार पहला स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर की स्थिति इस साल कुछ खास नहीं रही। टॉप 10 में शामिल होने के बावजूद इसकी रैंकिंग में भारी गिरावट देखने को मिली। साल 2021,22,और 23 में इंदौर सबसे शीर्ष पर रहा। वहीं राजधानी भोपाल के पिछले आकड़ों की बात करें तो 2021 में भोपाल टॉप टेन से बाहर था। वहीं 2022 में छठे और 2023 में पांचवें स्थान पर था लेकिन इस साल यह सीधे आठवें पायदान पर आ गया। यह भी पढ़ें- भोपाल और इंदौर मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, जारी हुआ नोटिफिकेशन
-ग्रीन वेल्ट का विकास
-सड़कें बनी हो और एंड तू एंड पेविंग वर्क हो
-डंप साइट के लिए नगर वाटिका हो
-मैकेनिकल स्वीपिंग को बढ़ावा हो
-कचरे के निपटारे की अच्छी व्यवस्था हो
इस आधार पर होती है रैंकिंग
-इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट-ग्रीन वेल्ट का विकास
-सड़कें बनी हो और एंड तू एंड पेविंग वर्क हो
-डंप साइट के लिए नगर वाटिका हो
-मैकेनिकल स्वीपिंग को बढ़ावा हो
-कचरे के निपटारे की अच्छी व्यवस्था हो