
Christmas : रेड चर्च में इस बार कुछ अलग तरीके से मनेगा क्रिसमस, जानिए यहां...
इंदौर. प्रभु यीशु के आने से जो शांति और आनंद इस धरती पर आया, वह आप सभी को प्राप्त हो। उन्होंने कहा, प्रभु यीशु के इस धरती पर आने पर स्वर्ग दूतों ने शांति का संदेश सुनाया था। सर्वोच्च स्वर्ग में ईश्वर की महिमा और उसके कृपापात्रों को शांति हमें प्राप्त है तो हमें ईश्वर की कृपा अवश्य प्राप्त होगी। यीशु इस धरती पर शांति देने आए। आसपास स्वछता बनाए रखें। अपने मन को भी स्वच्छ रखें। इस क्रिसमस पर पर्यावरण का ध्यान रखें।
यह बातें ईसाई समाज के बिशप चॉको ने कही। रेड चर्च में क्रिसमस को लेकर सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कैथोलिक डायसिस के बिशप चॉको ने कहा, जिस तरह से पर्यावरण के साथ दुव्र्यवहार है, उस पर ध्यान देने की जरूरत है। इस बार पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन क्रिसमस-क्लीन क्रिसमस मनाया जाएगा। क्रिसमस कार्ड का विमोचन भी किया। इस कार्ड में ग्रीन क्रिसमस एवं क्लीन क्रिसमस के साथ ही यीशु के जन्मोत्सव पर स्वच्छता संकल्प के बारे में भी बताया गया है।
ख्रीस्त जयंती पर लाएंगे जागरूकता
इंदौर क्रिश्चियन मीडिया फोरम के डॉ. जॉन पॉल एसवीडी ने बताया, ख्रीस्त जयंती पर समाजजनों के साथ ही आम जनता में पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बारे में जागरूक करेंगे। जयंती पर संकल्प दिलवाएंगे कि पॉलीथीन, एकल प्लास्टिक, डिस्पोजल आदि का उपयोग न करें। हरियाली को बढ़ावा दें।
समाज के चर्च और संस्थानों को दिए निर्देश
बिशप चाको ने बताया, समाज के सभी चर्चों, स्कूलों, अस्पतालों व अन्य संस्थानों को ग्रीन क्रिसमस से संबंधित निर्देश जारी किए हैं। उपहारों और मिठाइयों को कपड़े की थैलियों में देने की शुरुआत हो। शहरवासियों से भी अपील की जाएगी कि अभियान में शामिल होकर प्लास्टिक और आतिशबाजी को अलविदा करें और शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाएं।
Published on:
24 Dec 2019 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
