इससे पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। चोरल में आए दिन डूबने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है वहां गांव वालो व प्रशासन की लाख समझाइश के बावजूद लोगो का हुजूम नदी के खतरनाक गहरे तलो पर चले जाते है. जिससे ऐसे हादसे हो जाते है। ३ साल पहले भी चोरल के पास घूमने गए इंदौर निवासी दो युवकों की रविवार शाम 4 बजे नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया था। पुलिस के अनुसार दरगाह पर जाने से पहले चोरल घाटी में उनकी गाड़ी गिर गई थी, फिर भी वे दरगाह पर पहुंच गए। जियारत के बाद चोरल नदी में नहाने चले गए।
8 की जा चुकी है जान
जानकारी के अनुसार पिछले 4 साल पहले भी चोरल नदी में डूबने से करीब 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन ने यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। नदी के पास संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं। इससे लोगों को जानकारी न होने के कारण नदी में नहाने के लिए चले जाते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले 4 साल पहले भी चोरल नदी में डूबने से करीब 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन ने यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। नदी के पास संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं। इससे लोगों को जानकारी न होने के कारण नदी में नहाने के लिए चले जाते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं।
2017 में बड़वाह के पास चोरल में पिकनिक मनाने गए इंदौर के तीन लोगो की डूबने से मौत हो गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से सात युवक चोरल नदी पर रविवार को पिकनिक मनाने गए थे. तथा इसी दौरान जब एक युवक नदी में नहाने के दौरान उतरा तो पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया तभी उसे डूबता देख उसके दो दोस्त भी उसे बचाने के लिए चोरल नदी में कूद गए व इस दौरान कूदे दो साथी भी नदी में बह गए।