शिकायतकर्ता ने घटना की वास्तविकता छिपाते हुए शिकायती आवेदन दिया और चला गया। कुछ देर बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। घटना के बाद फरार किसान पर केस दर्ज किया गया है। टीआइ अजय मिश्रा के मुताबिक दो नाबालिगों की शिकायत पर आरोपी सुनील वर्मा निवासी काटकूट (खरगोन) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुनील पेशे से किसान है। वह रात 3 बजे मंडी में प्याज बेचने पहुंचा था। करीब 10 हजार का प्याज बेचने के बाद वह वाहन में सो गया। सुबह करीब 7 बजे उसकी जेब से नाबालिग ने रुपए निकाल लिए।
इसके बाद किसान और कुछ लोगों ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया। सभी उसे देर तक पीटते रहे। मंडी के गार्ड ने मदद के लिए डायल 100 को कॉल किया। जब तक पुलिस वहां पहुंचती आरोपी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर नाबालिग को वाहन से घसीट दिया। किसान पर घसीटने के लिए धारा 342 और जान से मारने की धमकी देने पर धारा 506 लगाई गई है।
यह भी पढ़ें : बलात्कार करने वाले बालिग-नाबालिग सभी के घरों पर चलेगा बुलडोजर
तलाश जारी टीआइ मिश्रा ने बताया, घटना के बाद से आरोपी सुनील फरार है। आरोपी ने असल घटना छिपाते हुए थाने में झूठा शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में दिए गए उसके नंबर पर फोन कर उसे बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। टीम उसकी तलाश में काटकूट जाएगी।