scriptइंदौर मंडी में बच्चों को लोडिंग वाहन से बांधकर घसीटा | Children were tied to a loading vehicle and dragged in Indore Mandi | Patrika News
इंदौर

इंदौर मंडी में बच्चों को लोडिंग वाहन से बांधकर घसीटा

दो नाबालिगों के साथ किसान ने बेरहमी से मारपीट की। चोरी करने की बात पर पैर में रस्सी बांधकर लोडिंग वाहन से कई फीट घसीटा।

इंदौरOct 30, 2022 / 11:32 am

Subodh Tripathi

indore.jpg

इंदौर. प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में शनिवार सुबह दो नाबालिगों के साथ किसान ने बेरहमी से मारपीट की। चोरी करने की बात पर पैर में रस्सी बांधकर लोडिंग वाहन से कई फीट घसीटा। घायल नाबालिग को पीटने वाले उसे थाने ले गए और चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

शिकायतकर्ता ने घटना की वास्तविकता छिपाते हुए शिकायती आवेदन दिया और चला गया। कुछ देर बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। घटना के बाद फरार किसान पर केस दर्ज किया गया है। टीआइ अजय मिश्रा के मुताबिक दो नाबालिगों की शिकायत पर आरोपी सुनील वर्मा निवासी काटकूट (खरगोन) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुनील पेशे से किसान है। वह रात 3 बजे मंडी में प्याज बेचने पहुंचा था। करीब 10 हजार का प्याज बेचने के बाद वह वाहन में सो गया। सुबह करीब 7 बजे उसकी जेब से नाबालिग ने रुपए निकाल लिए।

इसके बाद किसान और कुछ लोगों ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया। सभी उसे देर तक पीटते रहे। मंडी के गार्ड ने मदद के लिए डायल 100 को कॉल किया। जब तक पुलिस वहां पहुंचती आरोपी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर नाबालिग को वाहन से घसीट दिया। किसान पर घसीटने के लिए धारा 342 और जान से मारने की धमकी देने पर धारा 506 लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : बलात्कार करने वाले बालिग-नाबालिग सभी के घरों पर चलेगा बुलडोजर

 

indore.jpg
तलाश जारी टीआइ मिश्रा ने बताया, घटना के बाद से आरोपी सुनील फरार है। आरोपी ने असल घटना छिपाते हुए थाने में झूठा शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में दिए गए उसके नंबर पर फोन कर उसे बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। टीम उसकी तलाश में काटकूट जाएगी।

Hindi News / Indore / इंदौर मंडी में बच्चों को लोडिंग वाहन से बांधकर घसीटा

ट्रेंडिंग वीडियो