बच्चों के यौन शोषण व अपराध के 1081 केस
एनसीआर की रिपोर्ट में इंदौर में नाबालिगों से संबंधित अपराध व बच्चियों के यौन उत्पीड़न की स्थिति चिंताजनक है। 2021 की रिपोर्ट में इंदौर में 1081 मामले बच्चियों के यौन उत्पीड़न के हैं।
चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर चस्पा करने के आदेश दिए सिटी चाइल्ड लाइन के को-ऑर्डिनेटर मोहित जाट ने बताया कि स्कूलों, स्कूल बसों व स्कूल के बाहर नाबालिगों के यौन शोषण और बलात्कार के मामले बढ़े हैं। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सभी स्कूलों को चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर चस्पा करने के आदेश दिए हैं। हमारी टीम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करती है। बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण पर भी काम कर रही है। स्कूलों में जाकर बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे में बता रहे हैं।
लोगों को मिलेगा फायदा
सिटी चाइल्ड लाइन के को-ऑर्डिनेटर मोहित जाट ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 लिख जाने से लोगों को काफी फायदे मिलेंगे। लोग किसी भी घटना की तत्काल सूचना इस हेल्प लाइन नंबर पर दे सकते हैं।