scriptआखिरी सांस तक नहीं छोड़ा साथ, बेकाबू तेज रफ्तार कार हादसे में घर लौट रही मां बेटी की मौत | Child and mother died in Depalpur in Indore | Patrika News
इंदौर

आखिरी सांस तक नहीं छोड़ा साथ, बेकाबू तेज रफ्तार कार हादसे में घर लौट रही मां बेटी की मौत

एक दूसरे को थामे रहीं मां बेटी, देपालपुर में कार हादसा, मासूम बच्ची और मां की मौत

इंदौरJan 27, 2023 / 12:14 pm

deepak deewan

maa2_27jan.png
इंदौर. मां बेटी का रिश्ता ही कुछ ऐसा है जो छुड़ाए नहीं छूटता. ऐसा ही एक नजारा तब सामने आया जब एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई. कार हादसे में अपने घर लौट रही मां बेटी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची को मां ने अंतिम दम तक अपने सीने से चिपकाए रखा था. यह भीषण सड़क दुर्घटना देर रात देपालपुर में हुई. मां बेटी के शव देखकर हर कोई रो पड़ा.
प्रदेश में देर रात को दो सड़क दुर्घटनाएं (Road accidnet) हुईं जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बड़वानी (Badwani) में हुई जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना इंदौर जिले (Indore) के देपालपुर (Depalpur) में हुई जिसमें एक बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई।
बड़वानी में मुम्बई आगरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 03 पर अज्ञात ट्रक चालक लोगों को रौंदते चला गया. ठीकरी थाना के बरुफाटक के पास हुए इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए रोहित ने बताया कि सभी लोग पातालपानी से लौट रहे थे लेकिन रात को उनका वाहन खराब हो गया तो नीचे उतर आए। तभी एक ट्रक टक्कर मारता चला गया.
इधर इंदौर जिले के देपालपुर में सड़क हादसे में मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में बच्ची और महिला की मौके पर ही मौत की खबर आई है। जानकारी के अनुसार उनकी तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई थी।
हादसे का शिकार परिवार आगरा गांव से अपने घर सागोर जा रहा था। देपालपुर बेटमा मुख्य मार्ग पर गिरोड़ा गांव के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। कार पलटते ही मां ने अपनी मासूम बच्ची को बचाने की कोशिश की लेकिन दोंनों की दर्दनाक मौत हो गई।
https://youtu.be/kMpJsQyqVMY

Hindi News / Indore / आखिरी सांस तक नहीं छोड़ा साथ, बेकाबू तेज रफ्तार कार हादसे में घर लौट रही मां बेटी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो