इंदौर

माली ने ऐसा किया तंत्र मंत्र, उद्योगपति की पत्नी को लगाया एक करोड़ का चूना

बाधाओं को दूर करने के लिए सुनाता थी फर्जी कहानियां, सच सामने आया तो उड़े होश

इंदौरMar 13, 2022 / 09:04 pm

प्रमोद मिश्रा

माली ने ऐसा किया तंत्र मंत्र, उद्योगपति की पत्नी को लगाया एक करोड़ का चूना

इंदौर. पलासिया इलाके में एक बड़े उद्योगपति की पत्नी से उनके माली ने तंत्र-मंत्र के नाम पर धीरे-धीरे कर एक करोड़ रुपए से अधिक हड़प लिए। बाधाओं को दूर करने के लिए सुनाता थी फर्जी कहानियां, सच सामने आया तो होश उड़े. कारोबारी ने पलासिया थाने में शिकायत की है।
बताते हैं कि घर में काम करने वाले माली ने उनकी पत्नी को परिवार, व्यापार की बाधाओं को दूर करने की फर्जी कहानियां सुनाकर झांसे में लिया। इसके बाद तंत्र-मंत्र से इन समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। फर्जी कहानियां भी सुनाता. आरोप है कि वह धीरे-धीरे अलग-अलग पूजा पाठ, तंत्र क्रियाओं के नाम पर वह महिला से लगातार राशि लेता रहा। पहले कम राशि ली लेकिन बाद में ज्यादा की डिमांड करने लगा और नहीं देने पर परेशानी का डर भी दिखाता। महिला ने काफी पैसे दे दिए लेकिन जब लगातार पैसों की मांग की जाने लगी तो परिवार के अन्य लोगों के सामने बात आ गई। बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ से ज्यादा की राशि ली जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी माली को हिरासत में लिया है। पलासिया टीआइ संजयसिंह बैस के मुताबिक, व्यापारी की ओर से आवेदन मिला है जिसकी जांच चल रही है। जांच पूरी होने पर ही स्थिति साफ होगी।
हालांकि पुलिस ने संदेही से पूछताछ करते हुए कुछ राशि बरामद भी कर ली है। चूंकि मामला उद्योगपति के परिवार से जुड़ा है तो पुलिस पर रसूखदारों का दबाव होने से पूरे मामले में गोपनीयती रखते हुए जांच की जा रही है।

Hindi News / Indore / माली ने ऐसा किया तंत्र मंत्र, उद्योगपति की पत्नी को लगाया एक करोड़ का चूना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.