इंदौर. भारत और श्रीलंका के बीच अंतरराष्ट्रीय टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट और रणजी फाइनल के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में गुरुवार से महिला क्रिकेट चैलेंजर्स ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। चार दिवसीय इस मुकाबले में देश की टॉप३६ क्रिकेट खिलाडिय़ों सहित भारत को महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने वाली स्टार खिलाड़ी भी इंदौर खेले जाने वाली इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। भारतीय महिला टीम के कप्तान मिताजी राज व झूलन गोस्वामी सहित स्टार खिलाडिय़ों ने इस अहम मुकाबले के लिए बुधवार को होलकर स्टेडियम में पहुंचकर जमकर अभ्यास किया। चार दिवसीय इस मुकाबले में ३६ खिलाडिय़ों को इंडिया ब्ल्यू, इंडिया ग्रीन व इंडिया रेड की टीमों में विभाजित किया गया है। यह सभी आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। जिस दो टीमों के सर्वाधिक अंक होंगे वे खिताबी मुकाबले में भिडेंग़ी। सात जनवरी को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
युवा खिलाडिय़ों को मिलेगा मौका: दीपाली राज
युवा खिलाडिय़ों को मिलेगा मौका: दीपाली राज
चैलेंजर्स ट्रॉफी के मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान और इंडिया रेड की कमान संभालने वाली दीपाली राज ने चर्चा में कहा, इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में युवा खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा। बतौर कप्तान मैं किसी भी खिलाड़ी पर प्रेशर नहीं दूंगी। क्रिकेट का कोई भी लेबल हो हमें उसे जीतने का लक्ष्य लेकर ही उतरना चाहिए। इस मुकाबले के लिए हमने प्लान व प्रोसेस पर फोकस किया है। पिच के बारे में कप्तान राज ने कहा, हमने इस पिच पर बाउंस देने की बात ग्राउंड्समैन से की है, क्योंकि इसके बाद हमें दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। जहां की पिच पर हमें बाउंस मिलेगा। हालांकि टीम में हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का शानदार समन्वय हैं। देश में अगली दीपाली को किस रूप में देखती है, इस प्रश्न पर दीपाली ने कहा, मैं अपने अलावा दूसरी दीपाली नहीं देखना चाहती। बस यही चाहती हूं किस मुझसे भी अच्छा प्रदर्शन करने वाली हों।
टीम इंडिया में मिलेगा खेलने का मौका: स्मृति
टीम इंडिया में मिलेगा खेलने का मौका: स्मृति
इंडिया ब्ल्यू की कप्तान व विश्वकप क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली स्टार खिलाड़ी स्मृति ने कहा, इस टूर्नामेंट के आधार पर युवा खिलाडिय़ों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा। पिच के बारे में स्मृति ने कहा, सेंट्रल विकेट है, इस पर हमें पहली बार खेलने का मौका मिलेगा। टीम की रणनीति के बारे में कप्तान ने कहा, यह आप कल के मुकाबले में देखेंगे। साथ ही कहा, टॉप खिलाड़ी कैम्प में शामिल रहीं इसलिए हमें सभी स्टे्रंथ के बारे में जानकारी है।
विश्वकप के बाद में महिला क्रिकेट में बदलाव के बारे में स्मृति ने कहा, काफी बदलवा आया है। सभी महिला क्रिकेट को अलग नजरिए से देख रहे हैं। इस मैच को भी सीधा प्रसारण होगा, जिससे हमे अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर विश्वकप मेेरे लिए स्टेंपिग स्टोन रहा।
विश्वकप के बाद में महिला क्रिकेट में बदलाव के बारे में स्मृति ने कहा, काफी बदलवा आया है। सभी महिला क्रिकेट को अलग नजरिए से देख रहे हैं। इस मैच को भी सीधा प्रसारण होगा, जिससे हमे अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर विश्वकप मेेरे लिए स्टेंपिग स्टोन रहा।
दोनों टीमों इस प्रकार हैं
इंडिया रेड: मिताली राज कप्तान, एमके दक्षिनी, निशु चौधरी, नेहा थनवार, दीप्ति, पूनम यादव, प्रियंका प्रियदर्शिनी, प्रिया पूनिया, एसबी वर्मा, सुकन्या परिदा, टीपी कंवर, बीएस फूलमाली, एमबी जोशी। इंडिया ब्ल्यू: स्मृति मंधाना कप्तान, राधा यादव, तान्या भाटिया, वनिथा वीआर, प्रत्युशिया, डी, हेमलता, तेनुश्री सरकार, झूलन गोस्वामी, एनएम चौधरी, पूजा वत्सकर, राजेश्वरी व मोना।
कार्यक्रम इस प्रकार हैं
इंडिया रेड: मिताली राज कप्तान, एमके दक्षिनी, निशु चौधरी, नेहा थनवार, दीप्ति, पूनम यादव, प्रियंका प्रियदर्शिनी, प्रिया पूनिया, एसबी वर्मा, सुकन्या परिदा, टीपी कंवर, बीएस फूलमाली, एमबी जोशी। इंडिया ब्ल्यू: स्मृति मंधाना कप्तान, राधा यादव, तान्या भाटिया, वनिथा वीआर, प्रत्युशिया, डी, हेमलता, तेनुश्री सरकार, झूलन गोस्वामी, एनएम चौधरी, पूजा वत्सकर, राजेश्वरी व मोना।
कार्यक्रम इस प्रकार हैं
चार जनवरी: इंडिया रेड विरुद्ध इंडिया ब्ल्यू
पांच जनवरी: इंडिया ग्रीन विरुद्ध इंडिया रेड छह जनवरी: इंडिया ब्ल्यू विरुद्ध इंडिया ग्रीन
सात जनवरी: फाइनल
पांच जनवरी: इंडिया ग्रीन विरुद्ध इंडिया रेड छह जनवरी: इंडिया ब्ल्यू विरुद्ध इंडिया ग्रीन
सात जनवरी: फाइनल