15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : अप्रवासी भारतीय सम्मेलन, मेघदूत उपवन के बाहर से हटाएंगे चाट-चौपाटी

अप्रवासी भारतीय सम्मेलन और अवैध वसूली के चलते होगी कार्रवाई, नगर निगम रोजाना करवा रहा मुनादी

2 min read
Google source verification
Indore News : मेघदूत उपवन के बाहर से हटाएंगे चाट-चौपाटी

Indore News : मेघदूत उपवन के बाहर से हटाएंगे चाट-चौपाटी

इंदौर. नगर निगम मेघदूत उपवन के बाहर सर्विस रोड पर लगने वाली चाट-चौपाटी को हटाने की तैयारी कर रहा है। अप्रवासी सम्मेलन और अवैध वसूली के चलते यह कार्रवाई होगी। इसके लिए निगम ने रोज शाम को मुनादी कराना शुरू कर दिया है, ताकि ठेले-गुमटी में खाने-पीने की दुकान लगाने वाले लोग स्वयं ही हट जाएं और कार्रवाई के दौरान होने वाली टूट-फूट से बच सकें। दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं।

विदेश में रहने वाले भारतीयों का सम्मेलन जनवरी में होगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले अप्रवासी सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी लोग आएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। शहर को सुंदर बनाने के साथ अन्य कई निर्माण कार्य निगम कर रहा है, वहीं शहर की होटलों के आसपास से अतिक्रमण और अवैध कब्जे भी हटाएं जाएंगे।

इसके चलते निगम दो-चार दिन में सयाजी से लेकर मेरियट होटल के बीच और मेघदूत उपवन के बाहर सर्विस रोड पर रोजाना शाम को लगने वाली चाट-चौपाटी को हटाएगा। इसके लिए रिमूवल विभाग ने मुनादी शुरू कर दी है। खाने-पीने के हाथठेले और गुमटी लगाने वाले लोगों को स्वयं ही अपनी दुकान हटाने को कहा जा रहा है। ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

कौन कर रहा वसूली?

इधर, निगम की मुनादी के चलते विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। वहां चाट-चौपाटी लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि वर्षों से दुकान लगा रहे हैं। इसके लिए निगम के अफसरों को किराया भी देते हैं, जबकि अफसरों का कहना है कि दुकानदारों से कोई किराया नहीं लिया जाता है। इनसे निगम के नाम पर कौन अवैध वसूली कर रहा है, इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि मेघदूत उपवन के बाहर सर्विस रोड पर ठेले-गुमटी लगाने वाले लोगों के खिलाफ निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों कार्रवाई की थी। गंदगी और कचरा करने वाले दुकानदारों के चालान बनाकर 500 से एक हजार रुपए तक का जुर्माना वसूल किया गया था। बावजूद इसके दुकानदार नहीं सुधरे और फिर से गंदगी करने लगे हैं।

शारदा मठ वाली रोड पर लगा सकते हैं दुकान

निगम रिमूवल विभाग के अफसरों का कहना है कि मेघदूत उपवन के बाहर सर्विस रोड पर लगने वाली चाट-चौपाटी को निगम हटाएगा। इसके लिए मुनादी करा रहे हैं। दुकानदारों को स्वयं ही हटने का कहा जा रहा है। साथ ही इन्हें शारदा मठ वाली रोड पर दुकानें लगाने का कहा जा रहा है। मुनादी के बावजूद जो दुकानदार नहीं हटेंगे, उन्हें दो-चार दिन में हटाने की कार्रवाई निगम करेगा। अप्रवासी सम्मेलन के चलते सयाजी से लेकर मेरियट होटल तक यह कार्रवाई होगी, क्योंकि इन होटलों में विदेशी मेहमान ठहरेंगे।