पढ़ें ये खास खबर- MP में कोरोना का कोहराम, एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 2347 नए पॉजिटिव, 37 लोगों की मौत
‘सेल’ करेगी ऑक्सीजन की पूर्ति
ऑक्सीजन की इस सप्लाई को स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) की ओर से की जाएगी। सेल से ऑक्सीजन सप्लाई मिलने के बाद एमपी के पास रोजाना 180 ऑक्सीजन की उपलब्धता हो जाएगी। हालांकि, रोजाना प्रदेश में ऑक्सीजन की औसतन 110 टन खपत है।
सीएम ने केन्द्र सरकार को दिया धन्यवाद
केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के ऑक्सीजन की पूर्ति किये जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद दिया है। बताया जा रहा है कि, केंद्र से मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन दिलवाने के फैसले में पीयूष गोयल ने अहम भूमिका निभाई है।
पढ़ें ये खास खबर- युवती ने मॉल से लगाई थी छलांग, बयान लेने कुर्सी पर बैठी SI तो चिल्लाते हुए बोली युवती- ‘वहां मेरे पति बैठे हैं, उनकी गोद से उठो’
कोरोना के चलते बढ़ी प्रदेश में समस्या
दरअसल पूरे देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अस्पतालों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखना भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। कोरोना के गंभीर मरीजों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन लगानी पड़ती है। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ने की वजह से वहां से ऑक्सीजन की सप्लाई पर असर पड़ा है, जिस कारण महाराष्ट्र सरकार ने एमपी को ऑक्सीजन बेचने से इंकार करना पड़ा, ताकि वो अपने प्रदेश में ऑक्सीजन की पूर्ति रख सके।
क्या था मामला?
बता दें कि, मध्य प्रदेश में रोजाना करीब 110 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, जिसमें उपलब्धता 130 टन के आसपास है एमपी को गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन की सप्लाई होती है, लेकिन कोरोना संकट की वजह से महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद प्रदेश में ऑक्सीजन संकट आन पड़ा था। सवाल इस बात का था कि, अगर सूबे में मरीजों की संख्या बढ़ती है और ऑक्सीजन की सप्लाई पर्याप्त नहीं हो पाती तो गंभीर मरीजों का क्या होगा।
पढ़ें ये खास खबर- तालाब में मिला युवक का शव : सुसाइड नोट पर लिखा था- मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना, बाकी शब्द पानी में धुल गए
सीएम ने दिये निर्देश
हालांकि, केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश की जरूरत के आधार पर ऑक्सीजन सप्लाई देने का फैसला कर लिया है, लेकिन सीएम शिवराज ने भी इसपर गंभीरता दिखाते हुए प्रदेश में ऑक्सीजन मेन्युफेक्चरिंग पर अधिक बल दिया है। सीएम हाउस में इस संबंध में बैठक भी ली गई। फैसले के मुताबिक, सरकार अब महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और उत्तर प्रदेश से भी जरूरत के ऑक्सीजन की पूर्ति करेगी। साथ ही, एमपी में भी ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। प्लांट 100 प्रतिशत क्षमता से चलाए जाएंगे। वहीं, मुहासा में ऑक्सीजन का नया प्लांट लगाया जाएगा। ऑक्सीजन के दुरुपयोग पर भी सरकार की ओर से निर्देश जारी किये गए। सरकार ने हर जिले में Covid-19 कमांड कंट्रोल रूम सेंटर बनाने का भी फैसला लिया है।