देवगुराडिय़ा रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पूरे शहर का कचरा डंप किया जाता है। एक समय यहां ऐसी हालत थी कि कचरे की बदबू कई किलोमीटर तक आती थी। साथ ही आए दिन कचरे में लगने वाली आग से उठने वाले जहरीले धुएं से आसपास की कॉलोनी के रहवासी परेशान थे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड की काया ही पलट कर रख दी है। अब न तो यहां कचरा जलता और न ही बदबू आती है।
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लगे कचरे के ढेरों को डंप कर जहां खूबसूरत बगीचा बनाया गया है, वहीं वृहद स्तर पर पौधे लगाकर सिटी फारेस्ट डेवलप किया जा रहा है। बड़ी-बड़ी आधुनिक मशीनें लगाकर कचरे का निपटान किया जा रहा है। कल ट्रेंचिंग ग्राउंड निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निगम अफसरों को आदेशित किया कि यहां एक सेंटर की स्थापना की जाए। इसमें ट्रेंचिंग ग्राउंड की पूर्व और वर्तमान स्थिति को मूवी के माध्यम से आगंतुकों को दिखाया जाए। सेंटर बनाने की प्लानिंग स्वच्छ भारत मिशन के अफसरों ने शुरू कर दी है।