मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा हम चन्द्रमा के निकट तो पहुंच गए लेकिन जहां पहुंचना था वहां नहीं पहुंच पाए लेकिन फिर भी हम वैज्ञानिकों के काम की प्रशंसा करते है। उनका काम बहुत ही जबरदस्त था। सिंह बोले मैं किसी भी समर्थक के पोस्टर के खिलाफ हूं। मैं हमेशा यही कहता हंू कि कोई मेरे बैनर मत लगाइए, आतिशबाजी मत करिए। ये मेरे स्टैंडिंग स्ट्रक्शन है। उन्होंने घुसपैठियों के सवाल पर कहा कि अमित शाह अकसर कहते थे 40 लाख घुसपैठिए है मैं बोलता हंूं बताओ कहा है। कैलाश विजयवर्गीय से पुछिए कहा है घुसपैठिए। ये सब हवा बाजी है। केवल धर्म के नाम पर अमित शाह भ्रमित कर रहे हैं लोगों में भ्रम फैलाना उनकी आदत है। दिग्विजय सिंह ने व्यापमं घोटाले पर कहा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को सीबीआई ने गलत क्लीन चिट दी उन्हें दोबारा आरोपी बनाने के लिये सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। दिग्वजय सिंह शनिवार रात भोपाल के लिए होंगे।