इंदौर

शिव मंदिर में मास के टुकड़े मिलने से फैली सनसनी, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात, CCTV में नजर आए 3 लोग

Cattle pieces found : इंदौर के आजाद नगर इलाके में स्थित शिव मंदिर में बुधवार सुबह मास के टुकड़े पड़े मिलने से हड़कंप मच गया। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। शुरुआता जांच के अनुसार, पुलिस ने बताया- करतूत किसकी है।

इंदौरJun 19, 2024 / 12:40 pm

Faiz

Indore News : मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में स्थित एक शिव मंदिर ( Shiva Tmple Indore ) में मवेशी के मास के टुकड़े ( Cattle pieces found ) मिलने से सनसनी फैल गई है। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एक महिला बुधवार सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंची। महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद नाराज स्थानीय लोगों ने मामले की जानकरी पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचाया गया। साथ ही, घटना स्थल के आसपास पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है। मामले को जांच में लेते हुए पुलिस ने तत्काल पूरे मंदिर की सफाई भी करानी शुरु कर दी है।
बता दें कि ये सनसनीखेज घटना इंदौर के आजाद नगर इलाके में स्कीम नंबर 94 में स्थित शिव मंदिर की है। बुधवार सुबह जब एक महिला मंदिर में पूजा करने पहुंची तो उसे यहां मास के टुकड़े पड़े दिखाई दिए। महिला ने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- डैम का पानी सूखने पर दिखी एक कार, अंदर से निकले देवर-भाभी के कंकाल, दोनों 4 महीने से थे लापता

सीसीटीवी में दिखे 3 युवक

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही मंदिर के आस-पास बैटिकेडिंग कर दी है, ताकि किसी तरह की अशांति के हालात उत्पन्न न हों। मंदिर में मास क टुकड़े कैसे पहुंचे इसकी पड़ताल के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसे लेकर दावा है कि ये शिव मंदिर में फैंके गए मास का फुटेज है। वीडियो में 3 युवक बाइक पर मंदिर आते हुए दिखाई दिये हैं। फिलहाल, पुलिस ने अबतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें- अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पकड़ाया, सट्टा किंग खोलेगा कई चौंकाने वाले नाम

पुलिस ने बताया टुकड़े कुत्ते लाए

Cattle pieces found
पुलिस की शुझुआती पड़ताल के अनुसार बताया गया कि मास के टुकड़े क्षेत्र के कुत्ते यहां घसीटकर लाए हैं। वे मंदिर के पास आकर इसे खा रहे थे। वही, इन टुकड़ों को मंदिर परिसर में छोड़कर जाने की संभावना है। हालांकि, मामले की गभीरता से गहन जांच की जा रही है।

Hindi News / Indore / शिव मंदिर में मास के टुकड़े मिलने से फैली सनसनी, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात, CCTV में नजर आए 3 लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.