बता दें कि ये सनसनीखेज घटना इंदौर के आजाद नगर इलाके में स्कीम नंबर 94 में स्थित शिव मंदिर की है। बुधवार सुबह जब एक महिला मंदिर में पूजा करने पहुंची तो उसे यहां मास के टुकड़े पड़े दिखाई दिए। महिला ने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- डैम का पानी सूखने पर दिखी एक कार, अंदर से निकले देवर-भाभी के कंकाल, दोनों 4 महीने से थे लापता
सीसीटीवी में दिखे 3 युवक
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही मंदिर के आस-पास बैटिकेडिंग कर दी है, ताकि किसी तरह की अशांति के हालात उत्पन्न न हों। मंदिर में मास क टुकड़े कैसे पहुंचे इसकी पड़ताल के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसे लेकर दावा है कि ये शिव मंदिर में फैंके गए मास का फुटेज है। वीडियो में 3 युवक बाइक पर मंदिर आते हुए दिखाई दिये हैं। फिलहाल, पुलिस ने अबतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। यह भी पढ़ें- अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पकड़ाया, सट्टा किंग खोलेगा कई चौंकाने वाले नाम