scriptनकली शराब पीने से गई आंखों की रोशनी, जहरीली शराब का केस दर्ज | case of poisonous liquor registered in indore | Patrika News
इंदौर

नकली शराब पीने से गई आंखों की रोशनी, जहरीली शराब का केस दर्ज

सप्लायर ने बुरहानपुर से बुलाई थी शराब की बोतले, बुरहानपुर पुलिस ने भी की कार्रवाई

इंदौरJul 31, 2021 / 12:27 am

प्रमोद मिश्रा

नकली शराब पीने से गई आंखों की रोशनी, जहरीली शराब का केस दर्ज

नकली शराब पीने से गई आंखों की रोशनी, जहरीली शराब का केस दर्ज

इंदौर. शहर में रॉयल स्टेग की नकली शराब बुरहानपुर और खरगोन जिले से आती है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले तरुण रिझवानी (३५) की तबीयत शराब पीने के बाद बिगड़ी थी। उसकी आंखों की रोशनी चली गई है। शराब सप्लाय करने वाले को पकड़ा तो उसने बुरहानपुर से नकली शराब बुलाना कबूला, बुरहानपुर पुलिस ने शराब भेजने वाले को पकड़ लिया है।
एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया, तरुण निवासी सिंधी कॉलोनी के भाई मनीष ने जूनी इंदौर थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि तरुण ने २७ जुलाई को रॉयल स्टेग की बोतल पंचशील नगर निवासी बंटी नामक युवक से खरीदी थी। २८ जुलाई को शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां पता चाल कि उसकी नकली शराब पीने से आखों की रोशनी चली गई। शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई की और बंटी को पकड़ा। बंटी ने खुलासा किया कि वह बुरहानपुर से शराब बुलवाता था। काफी समय से वह अवैध तरीके से शराब लाकर बेच रहा है। शुक्रवार सुबह भी बुरहानपुर से इंदौर वाली बस में शराब की दो पेटी रॉयल स्टेग की आई थी, जिन्हें जब्त कर लिया गया।
बंटी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अभी तक वह छह लोगों को रॉयल स्टेग की बोतलें बेच चुका है। मामले में पुलिस उन सभी का पता लगा रही है। बंटी से हुई पूछताछ के आधार पर एसपी जैन ने बुरहानपुर पुलिस को सूचना दी। बुरहानपुर पुलिस ने इस पर शराब पहुंचाने वाले मनीष को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर काफी शराब भी जब्त कर ली है। जूनीइंदौर टीआइ आरएन भदौरिया के मुताबिक, तरुण की शिकायत पर बंटी के खिलाफ 49 के और धारा 308 (सदोष मानव वध का प्रयास) धारा में केस दर्ज कर लिया है। आगे जांच चल रही है। खाली शराब की बोतल जब्त कर जांच की जा रही है।

Hindi News / Indore / नकली शराब पीने से गई आंखों की रोशनी, जहरीली शराब का केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो