पढ़ें ये खास खबर- साबरमती नदी में कोरोना संक्रमण मिलने का मामला : विधायक मेंदोला ने CM शिवराज से कहा- नर्मदा सहित सभी जल स्त्रोतों की कराएं जांच
मामला सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत
कैश डिपॉजिट मशीन से इतनी बड़ी रकम गायब हो जाने के बाद बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फनन में शुरु हुई पड़तालके दौरान अधिकारियों को पता चला कि, शहर की अलग-अलग ब्रांच में कुल तीन मशीनों से इस तरह की रकम चुराई गई है। बैंक प्रबंधन की ओर से मामले की शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की गई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी है। फिलहाल, सामने आए एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध खाता धारक द्वारा मशीन में छेड़छाड़ करने की पुष्टि हुई। इसमें चोरी का जो तरीका सामने आया उसे देखकर पुलिस और बैंक प्रबंधन हैरान रह गया।
हाथ अटकाकर रोका मशीन का शटर
ये बात तो अधिकतर बैंक धारकों को पता है कि, कैश डिपॉजिट मशीन में नगदी जमा की जाती है। बहुत कम लोगों को ही जानकारी है कि, इससे नगदी निकासी भी की जा सकती है। इसी का फायदा उठाते हुए एक शातिर चोर वारदात को अंजाम देने की गरज़ से इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में स्थित केशर बाग़ एटीएम बूथ में दाखिल हुआ। उसने एटीएम कार्ड से डिपॉजिट मशीन से पैसे निकालने की प्रक्रिया की। इस दौरान उसने मशीन से 10 हजार रुपए कैश की निकासी की। जब पैसे बाहर आए तो चोर ने उन्हें तो निकाल लिया, लेकिन रुपये देने के बाद ऑटोमेटिक बंद होने वाले शटर को हाथ से रोक लिया।
21 बार निकाले रुपए
मशीन का शटर इस तरह बंद होने से रोके रखने के कारण मशीन से एक खास एरर मेसेज शो होने लगा। मैसेज में कहा गया कि, ‘आपका ट्ंरांज्क्शन सफल नहीं हो सका। हालांकि, डिपॉजिट चैंबर में आई राशि को एटीएम कार्ड होल्डर चोर पहले ही प्राप्त कर चुका था। चोर ने इस तरह 10-10 हजार रुपये करके रुपये निकाले। उसने एक दो नहीं बल्कि 21 बार इस तरह रुपए निकाले, लेकिन इस दौरान न तो बैंक प्रबंधन को इसकी भनक लगी और न ही ATM बूथ के गेट पर बैठे पर सुरक्षा गार्ड को इस संबंध में कभी पता लगा।
पढ़ें ये खास खबर- महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिये मानने होंगे ये नियम, अगर बिना सर्टिफिकेट दिखाए की प्रवेश की कोशिश तो होगी FIR
इस तरह सामने आई चोरी की वरदात
21 बार इस तरह की बैंक की डिपॉजिट मशीन से रकम निकासी की वारदात होने के बाद भी बैंक को इस संबंध में भनक न लग सकी। बैंक अधिकारियों ने जब मशीन खोली और पैसों की गिनती हुई तब हेरफेर समझ आई। शंका होने पर ब्रांच में मौजूद अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, वारदात का खुलासा हुआ। इसके बाद अधिकारियों समझ आया कि, बैंक खाता धारक की ओर से ही बैंक को चूना लगाया गया है। अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों तक इस अपराध की जानकारी दी। इसके बाद बैंक ने सभी ब्रांच को एक अलर्ट जारी कर खास ख्याल रखने के निर्देश दिए।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में