
कौन हैं कैप्टन निखिल बक्शी ? इन्हें मिली है दिल्ली से अयोध्या धाम पहली फ्लाइट लाने की कमान
30 दिसंबर का दिन श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वहां मौजूद हैं। रोड शो के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या समेत आसपास के जिलों को हजारों करोड़ की सौगातें दे रहे हैं। इसके अलावा एक खास बात ये भी है कि आज ही के दिन दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाली है। इस फ्लाइट की खास बात ये है कि इसे दो कैप्टन लीड करेंगे। इन्हीं में से एक हैं मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले कैप्टन निखिल बक्शी। राम के शहर में राम के भक्तों को पहली बार विमान से ले जाने वाले निखिल बक्शी और आसुतोष शेखर पहले दो पायलट बन जाएंगे।
मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले कैप्टन निखिल बक्शी ने पत्रिका.कॉम से खास बातचीत के दौरान दिल्ली से अयोध्या जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट से जुड़ी खास जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि फ्लाइट में 160 से 180 यात्रियों को दिल्ली से अयोध्या ले जाया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 2.30 बजे के बाद टेकऑफ करेगी, जिसे 3.50 से 4.00 बजे के बीच अयोध्या महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
भोपाल-इंदौर एयरपोर्ट पर संभाली कई जिम्मेदारियां
इंदौर और राजधानी भोपाल से अपनी पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कैप्टन निखिल बक्शी ने 2005 से 2016 के बीच इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट पर कई विशेष जिम्मेदारियां निभाई। 2005 से 2011 के बीच वो इंदौर एयरपोर्ट पर इंस्ट्रक्टर के पद पर सेवारत रहे। इसके बाद 2011 से 2016 तक उन्होंने भोपाल एयरपोर्ट पर चीफ इंस्ट्रक्टर की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद वो देश के अलग-अलग शहरों में एयरलाइंस की अलग-अलग सेवाओं में रहे हैं।
पहले राम जी को लाया था विमान, अब विमान से आ रहे हैं उनके भक्त
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि लंका पर विजय के बाद पहला विमान 'पुष्पक' अयोध्या की धरती पर रामचंद्रजी को लेकर उतरा था और अब इस बार राम जी के भक्तों को लेकर इंडिगो का पहला विमान कुछ देर में कैप्टन निखिल बक्शी और कैप्टन आशुतोष शेखर के नेतृत्व में अयोध्या की धरती पर उतरने वाला है।
Updated on:
30 Dec 2023 01:36 pm
Published on:
30 Dec 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
