इंदौर

न्यू ईयर से हैप्पी होगा बायपास का सफर, दो नए ब्रिज देंगे राहत

बायपास के ट्रैफिक की राह तीन ब्रिज से एनएचएआइ आसान करने जा रहा है। राऊ ब्रिज की एक लेन शुरू हो चुकी है, दूसरी लेन से 1 जनवरी से ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा।

इंदौरDec 26, 2024 / 11:30 am

Avantika Pandey

Ralamandal-Arjun Baraud Bridge : नए साल पर प्रदेश वासियों को दो नए ब्रिज लंबे सफर से राहत दे सकते है। दरअसल बायपास के ट्रैफिक की राह तीन ब्रिज से एनएचएआइ आसान करने जा रहा है। राऊ ब्रिज की एक लेन शुरू हो चुकी है, दूसरी लेन से 1 जनवरी से ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। बायपास पर रालामंडल(Ralamandal Bridge) और अर्जुन बड़ौद पर ब्रिज बनाया जा रहा है। पहले रालामंडल का एक ओर का ही काम किया जा रहा था, अब दूसरी ओर का काम भी शुरू कर दिया है। अर्जुन बड़ौद ब्रिज की स्लैब डाली जा रही है। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, काम तेजी से चल रहा है। मार्च में दोनों ब्रिज की 1-1 लेन शुरू होगी।
ये भी पढें – साल की आखिरी सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर कब ?

रालामंडल: दूसरी ओर का भी काम शुरू

रालामंडल(Ralamandal Bridge) में बन रहे ब्रिज की तीन स्लैब डाली जा चुकी है। एप्रोच रोड की फिलिंग का भी काम किया जा रहा है। राऊ से देवास की ओर का ट्रैफिक मार्च के अंत तक शुरू करने की योजना है। लंबी दूरी के वाहनों को आसानी होगी। रालामंडल के हिस्से में जाम से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढें – मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी, पचमढ़ी से भी सर्द भोपाल

अर्जुन बड़ौद: मार्च में शुरू होगी एक लेन

इस ब्रिज की 15 गर्डर लांच होने के बाद स्लैब डाली जा रही है। देवास से राऊ की तरफ का काम तेजी से चल रहा है। इस हिस्से का काम पूरा होने के बाद राऊ से देवास की ओर का काम शुरू किया जाएगा। मार्च तक ब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Hindi News / Indore / न्यू ईयर से हैप्पी होगा बायपास का सफर, दो नए ब्रिज देंगे राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.