scriptबिजनेसमैन ने दोस्त की पत्नी को अकेला पाकर किया गलत काम, जानिए पूरा मामला | businessman did wrong thing after finding friends wife alone | Patrika News
इंदौर

बिजनेसमैन ने दोस्त की पत्नी को अकेला पाकर किया गलत काम, जानिए पूरा मामला

38 साल की महिला के साथ पति के दोस्त ने की ज्यादती..पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी..
 

इंदौरDec 15, 2022 / 05:54 pm

Shailendra Sharma

indore.jpg

इंदौर. दोस्त की पत्नी को घर में अकेला पाकर बिजनेसमैन ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। मामला इंदौर का है जहां एरोड्रम थाने में महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी से उसके पति की अच्छी पहचान थी और इसी का फायदा उठाकर वो घर आता जाता रहता था। 9 दिसंबर की सुबह भी वो घर पर आया और घर पर अकेला पाकर उसके साथ डरा धमकाकर गलत काम किया और फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

 

बिजनेसमैन ने दोस्त की पत्नी से किया गलत काम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एरोड्रम इलाके में रहने वाली 38 साल की महिला गरिमा (बदला हुआ नाम) ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका पति शेयर बाजार का काम करता है और पति के ऑफिस से ही कुछ दूरी पर आरोपी दीपक जैन की लेडीज इनर वियर की दुकान है। पति व दीपक दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और इसी कारण दीपक का घर पर भी आना जाना था। 9 दिसंबर की दोपहर को दीपक घर पर आया तो वो घर पर अकेली थी। बच्चे स्कूल गए थे और सास-ससुर मार्केट व पति ऑफिस जा चुके थे। गरिमा के घर में अकेले होने का फायदा उठाते हुए आरोपी दीपक ने उसके साथ डरा धमकाकर गलत काम किया और फिर फरार हो गया।

 

यह भी पढ़ें

पीएम आवास का झांसा देकर महिला को जंगल में ले गया सरपंच, बनाया हवस का शिकार



चार दिन बाद तोड़ी चुप्पी
गरिमा (बदला हुआ नाम) अपने साथ हुई हैवानियत की इस वारदात से इस कदर डरी हुई थी कि उसने चार दिनों तक पति से बात को छिपाए रखा। बाद में हिम्मत जुटाकर गरिमा ने पति को दीपक की करतूत के बारे में बताया। जिसके बाद पति ने पत्नी की हिम्मत बढ़ाई और अपने साथ लेकर थाने पहुंचा जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को पकड़ने के लिए उसके घर व रिश्तेदार के यहां दबिश दी लेकिन वो दोनों ही जगह नहीं मिला। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

Hindi News / Indore / बिजनेसमैन ने दोस्त की पत्नी को अकेला पाकर किया गलत काम, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो