Burning Bike : बाइक में लगी भीषण आग, युवक ने सच किया उजागर
Burning Bike : बाणगंगा थाना क्षेत्र में रोड पर खड़ी बाइक पर अचानक भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया। रविवार दोपहर एमआर-४ रोड पर हुई इस घटना को देख हर किसी ने अपने वाहन के ब्रेक लगा दिए। लोग बाइक में लगी आग को बुझाने का विचार कर ही रहे थे। तभी अचानक बाइक में तेज धमाके के साथ आग फैल गई।
Burning Bike : खड़ी बाइक में लगी भीषण आग, युवक ने सच किया उजागर
घटना मार्ग से नमकीन क्लस्टर की तरफ जाने वाले मार्ग की है। बाइक में आग लगने की सूचना वहां मौजूद कुछ युवकों ने राहगीर को दी थी। दरअसल, आग लगने की घटना सबसे पहले मार्ग से साइकिल से गुजर रहे युवक ने देखी थी। जब लोग वाहन में लगी आग को देख रूकने लगे। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया, मार्ग पर खड़ी बाइक में कोई आग लगाकर भागा है। वाहन का मालिक यहां नहीं है। पूरे समय लोग एक दूसरे से पूछते रहे की वाहन मालिक कौन है। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने की बात कही। कुछ ही देर में वाहन जलकर खाक हो गया। लोग पूरे समय उसका वीडियो बनाते रहे।
गौरतलब है कि इसके पूर्व हीरा नगर थाना क्षेत्र में चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया था। उक्त कार में सवार परिवार शादी समारोह में जा रहा था। कार के बोनट सेक्शन से अचानक धुआं उठता देख वाहन मालिक तुरंत बाहर निकले। कार में आग लगने से वाहन के सभी दरवाजे अचानक लॉक हो गए। जिसे लोगों ने बलपूर्वक खोला और परिवार को समय रहते कार से बाहर निकाला। देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई। कार से उंची आग की लपटें निकलने लगी। उक्त घटना देख लोग मार्ग के दोनों तरफ कुछ देर के लिए रूक गए। कार में धमाके के साथ आग लगी थी। इसे देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक फायर वाहन आता कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी। वहीं कार मालिक ने बताया था की वे हाल ही में कंपनी से कार सर्विस करवा कर लाए थे। इस संबंध में उन्होंने कंपनी में शिकायत करने की बात कही थी।
Hindi News / Indore / Burning Bike : बाइक में लगी भीषण आग, युवक ने सच किया उजागर