इंदौर

इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर की टूटी कमर, जल्द मिल सकती है कोरोना कर्फ्यू से राहत

यहां पिछले कई दिनों से ज्यादातर अस्पतालों में कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है और यही कारण है कि, जिले के अस्पतालों के 82 फीसदी बेड अब तक खाली हो चुके हैं।

इंदौरJun 06, 2021 / 01:49 pm

Faiz

इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर की टूटी कमर, जल्द मिल सकती है कोरोना कर्फ्यू से राहत

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में कोरोना के हालात एक बार फिर पटरी पर आना शुरू हो गए हैं। इसी के मद्देनजर अनुमान लगाया जा रहा है कि, जल्द ही शहर को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल सकती है। यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से काबू में आने लगी है। शनिवार शाम को जारी हुए कोरोना बुलेटिन के तहत जिले के अस्पतालों में 1227 मरीज भर्ती थे। राहत की बात ये है कि, यहां पिछले कई दिनों से ज्यादातर अस्पतालों में कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है और यही कारण है कि, जिले के अस्पतालों के 82 फीसदी बेड अब तक खाली हो चुके हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- राहत: भोपाल के अस्पतालों में 81 फीसदी ऑक्सीजन बिस्तर खाली


क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप करेगा समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, जिले में जून माह के पहले सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 2.67 फीसदी पर आ पहुंचा है। स्थिति को लेकर जिला आपदा प्रबंधन समूह रविवार शाम को समीक्षा बैठक करेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि, बैठक के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ओर से राहत की घोषणा की जा सकती है। वहीं, शहरवासियों, खासकर व्यापारी वर्ग की ख्वाहिशों पर गौर करें, तो वो चाहते हैं कि, शहर में भी 20 लोगों की उपस्थिति में शादी, 50 फीसदी दुकान खोलने, निजी कार्यालय, मोहल्ले, की दुकानें पूरे समय खोलने, रेस्त्रां शुरू करने की मंजूरी दी जाए।


प्रदेश में भी तेजी से घट रहा संक्रमण

आर्थिक नगरी इंदौर के साथ साथ मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। शुक्रवार को सामने आए सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, अब अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 5 हजार ही शेष रह गई है। जबकि, प्रदेशभर में 7883 मरीज होम आइसोलेट रहकर इलाज करा रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में केवल 1834 मरीज ICU में, 2011 मरीज ऑक्सीजन बैड्स पर और 1161 मरीज सामान्य बैड्स पर इलाज करा रहे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- हड़ताल के 7वें दिन नरम दिखे तेवर : जूडा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- ‘अब तक कोई आधिकारिक बुलावा नहीं आया, जल्द गतिरोध खत्म करें


प्रदेश का कुल पॉजिटिविटी रेट 1%

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में कोरोना के कुल 798 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, 2045 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। अब एमपी में एक्टिव केस 12889 रह गए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.5% और आज की पॉजिटिविटी रेट 1.0% है।

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

Hindi News / Indore / इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर की टूटी कमर, जल्द मिल सकती है कोरोना कर्फ्यू से राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.