चीखकर ऐसे गिरा कि फिर नहीं उठा
हैरान कर देने वाली घटना शहर के चंदन नगर थाना इलाके के विक्रम हाईट्स की है। जहां फर्नीचर का काम करने के लिए मुंबई से आए एक युवक की बीती रात मौत हो गई। युवक का नाम सुजीत विश्वकर्मा (25 साल) है जो अपने बड़े भाई के साथ इंदौर में एक शोरूम का फर्नीचर बनाने के लिए आया था। सुजीत के बड़े भाई संजय ने बताया कि वो मुंबई के रहने वाले हैं और सोमवार की शाम उनका काम खत्म हो गया था लेकिन रात होने के कारण उन्होंने मंगलवार की सुबह मुंबई जाने का फैसला किया। सोमवार की रात छोटा भाई सुजीत उससे मोबाइल का चार्जर लेकर अपने कमरे में चला गया था जहां संभवत: वो फोन को चार्जिंग पर लगाकर अपनी पत्नी से बात कर रहा था। अचानक उसके चीखने की आवाज आई तो मैं भागकर कमरे में पहुंचा तो देखा कि सुजीत बेसुध पड़ा हुआ था, साथियों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति के रूप में मिला ऐसा इंसान, टूट गए शादी के सारे अरमान, एक बेटी की दर्दभरी कहानी
चार्जर से आए करंट से फटी दिमाग की नस
बताया जा रहा है कि चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बात करते वक्त चार्जर से करंट का ऐसा झटका लगा कि सुजीत की दिमाग की नस फट गई और उसकी तुरंत ही मौत हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि कान के पीछे से एक बेहद ही नाजुक नस गुजरती है जो करंट लगने या मोबाइल फटने से डैमेज हो सकती है और इसके कारण मौत होना संभव है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सुजीत की चार साल पहले ही शादी हुई थी।