प्रपोज डे पर ‘दीदी के देवर का खूनी खेल’
घटना इंदौर के रेलवे स्टेशन परिसर की है, जहां बुधवार की शाम एक युवती जैसे ही अपने साथ काम करने वाले साथी संस्कार के साथ दफ्तर से बाहर निकली तभी ये सनसनीखेज वारदात हुई। घटना की प्रत्यक्षदर्शी युवती ने गोली चलाने का आरोप अपनी दीदी के देवर पर लगाया है। युवती ने बताया कि वो साथी संस्कार के साथ दफ्तर से नीचे उतर रही थी तभी दीदी का देवर राहुल यादव आ गया। वो उसे बीते कई दिनों से परेशान कर रहा है लेकिन वो उससे बातचीत नहीं करती थी इसलिए राहुल उसे गोली मारने आया था और संस्कार बीच में आ गया जिसके कारण उसे गोली लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।
आशिक के घर के सामने आत्महत्या की कोशिश, लड़की ने काटीं हाथ की नस, जानें पूरा मामला
इलाज के दौरान मौत
वहीं गोली लगने से घायल संस्कार को उसके साथी तुरंत घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां गुरुवार को इलाज के दौरान संस्कार की मौत हो गई। संस्कार की मौत के बाद उसके परिजन में भारी आक्रोश है। गुस्साए परिजनों ने डीआईजी दफ्तर का घेराव कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस वारदात के बाद से आरोपी राहुल यादव की तलाश में जुटी हुई है, कई जगह छापेमारी भी की लेकिन राहुल हाथ नहीं लगा। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
देखें वीडियो-