scriptइंदौर में अब ब्लैक फंगस का कहर : 20 दिन में 439 मरीज हुए भर्ती, 32 ने तोड़ा दम | black fungus havoc Indore 439 patients admitted in 20 days 32 died | Patrika News
इंदौर

इंदौर में अब ब्लैक फंगस का कहर : 20 दिन में 439 मरीज हुए भर्ती, 32 ने तोड़ा दम

इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने वाले मरीजों से अभी पूरी तरह से राहत मिली भी नहीं है कि, शहर में अब ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकर माइकोसिस) का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां 20 दिनों के भीतर 439 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जबकि 32 जान भी गवा चुके हैं।

इंदौरJun 03, 2021 / 09:02 am

Faiz

News

इंदौर में अब ब्लैक फंगस का कहर : 20 दिन में 439 मरीज हुए भर्ती, 32 ने तोड़ा दम

इंदौर/ मध्‍य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने वाले मरीजों से अभी पूरी तरह से राहत मिली भी नहीं है कि, शहर में अब ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकर माइकोसिस) का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमण की रफ्तार देखते हुए सरकार भी परेशान है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) में पिछले 20 दिनों के भीतर ही ब्लैक फंगस (Black Fungus) से ग्रस्त 32 मरीज दम तोड़ चुके हैं। एमवायएच अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बुधवार देर शाम इसकी पुष्टि की है।

 

पढ़ें ये खास खबर- पर्यटकों के लिये खुल गया पन्ना टाइगर रिजर्व, इन नियमों का पालन करते हुए टूरिस्ट को दी जा रही एंट्री


13 मई से अब तक 439 मरीज हो चुके हैं भर्ती, 84 स्वस्थ हुए, 32 की मौत

आपको बता दें कि, एमवायएच में ही मध्‍य प्रदेश के ब्लैक फंगस से ग्रस्त सबसे अधिक मरीजो का इलाज चल रहा है। जहां इंदौर के अलावा अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती हैं। इस बाबत एमवायएच के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया, ‘हमारे अस्पताल में ब्लैक फंगस का पहला मरीज 13 मई को भर्ती किया गया था। इसके बाद से लेकर अब तक इसके कुल 439 मरीज भर्ती किये जा चुके हैं। खुशा की बात ये भी है कि, इनमें से 84 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं। जबकि, 32 मरीजों की मौत हो चुकी है।’

 

पढ़ें ये खास खबर- भीषण गर्मी के बीच यहां बढ़ा पेयजल संकट : परेशान हो रहे लोग, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध


20 दिनों में 200 से अधिक सर्जरी

एमवायएच के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर के मुताबिक, अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों की वर्तमान मृत्यु दर 7.29 फीसदी है और ये दर प्रदेश के अन्य अस्पतालों के मुकाबले कम है। उन्होंने बताया कि, ब्लैक फंगस के मरीजों की जान बचाने के लिए पिछले 20 दिनों के भीतर ही यहां 200 से अधिक मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। उन्‍होंने ये भी बताया कि, एमवायएच में फिलहाल ब्लैक फंगस के 323 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 14 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 301 लोगों में कोरोना से उबरने के बाद ब्लैक फंगस के लक्षण देखे गए। ब्लैक फंगस के 8 अन्य मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें कोरोना होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

 

पढ़ें ये खास खबर- पश्चिम बंगाल हिंसा: देशभर में ममता सरकार के खिलाफ माहौल बनाएगी भाजपा, बैठक में हुआ बड़ा फैसला


कोरोना से उबरने वाले 93 फीसदी आए ब्लैक फंग की चपेट में

बहरहाल, आंकडों पर गौर करें, तो 93 फीसदी मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हुए हैं। वैसे इंदौर मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1,50,516 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 1 हजार 347 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu

Hindi News / Indore / इंदौर में अब ब्लैक फंगस का कहर : 20 दिन में 439 मरीज हुए भर्ती, 32 ने तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो