पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक बोले- विधायकों को महापौर का टिकट देने पर कमलनाथ से चर्चा के बाद होगा फैसला
ये नेता करेंगे सम्मेलन को संबोधित
कृषि सुधार विधेयक बिल के विरोध में देशभर में जारी किसान आंदोलन के बीच भाजपा इंदौर में समर्थन में यह संभाग स्तरीय सम्मेलन कर रही है। इसकी जिम्मेदारी खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक रमेश मेंदोला और प्रदेश मंत्री कविता पाटीदार को सौंपी है। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय होंगे। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी संबोधित करेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- जिला अस्पताल में असुविधाओं से परेशान प्रसूता ने कलेक्टर से की शिकायत, नाराज़ डॉक्टर ने महिला को भगाया
किसान सम्मेलन पर कांग्रेस का सवाल- ‘प्रशासन ने अनुमति कैसे दे दी’
भाजपा के किसान सम्मेलन को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन स सवाल किया है कि, इंदौर में अब भी कोरोना संक्रमण के हालात नियंत्रण से बाहर हैं। ऐसी स्थिति में जहां प्रशासन आमजन पर सख्त रवैय्या अपनाए हुए है, वहीं दूसरी तरफ उसने भाजपा को सम्मेलन करने की अनुमति किस आधार पर दे दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल के समर्थन में भाजपा ये आयोजन कर रही है। कांग्रेस संगठन ने आरोप लगाया कि, इंदौर प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि, अगर ऐसा ही है, तो कांग्रेस भी जल्दी ही शहर में कृषि बिल के विरोध आंदोलन करेगी।
बारिश की वजह से उतरा करंट, मवेशियों की मौत, देखें वीडियो