इंदौर

नाम पर राजनीति, ‘मियां भाई की चाल’ को ‘श्री रामनगर’ करने की उठी मांग

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब एमपी में भी जगहों के नाम बदलने को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जानें पूरा मामला…

इंदौरDec 28, 2024 / 07:30 pm

Avantika Pandey

BJP MLA Golu Shukla : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब एमपी में भी जगहों के नाम बदलने को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित कई मुस्लिम इलाकों के नाम बदलने के संबंध में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर पुष्य मित्र भार्गव को पत्र लिखा है। सनातन धर्म से जुड़े गोलू शुक्ला ने अपने पत्र में मुस्लिम कॉलोनियों के नाम के लिए हिंदू नामों का सुझाव दिया है।
ये भी पढें – बड़ी खबर : वन विभाग के 29 अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

इन जगहों के बदले जाऐंगे नाम?

इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला(BJP MLA Golu Shukla) ने शहर में स्थित ‘मियां भाई की चाल’ का नाम बदलकर ‘श्री रामनगर’ करने की मांग की है। इसके अलावा ‘फिरोज गांधी नगर’ को ‘जय मल्हार नगर’, ‘खातीपुरा’ को ‘रघुनाथपुरम’, ‘जबरन कॉलोनी’ को ‘सरस्वती नगर’ और ‘हाथीपाला’ को ‘बजरंग सेतु’ करने की बात पत्र में लिखी है।
ये भी पढें – 5 जनवरी से 60 दिन बंद रहेगी ये सड़क, 25 km लगाना होगा चक्कर

मीडिया से बातचीत के दौरान गोलू शुक्ला ने कहा कि ‘मियां भाई की चाल’ नाम का कोई ही नहीं है, क्योंकि उस इलाके में रहने वाले ज्यादातर लोग सनातनी हिंदू हैं। ऐसे में मुस्लिम नाम क्यों रखा गया है?

राजनीतिक हलचल हुई तेज

गोलू शुक्ला के नाम बदलने वाली मांग ने राजनीति के गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने गोलू शुक्ला पर तंज कसते हुए कहा कि, नाम बदलने से हालात नहीं बदलते। विधायक को नफरत की राजनीति छोड़कर समाज में एकता और प्यार बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए।

Hindi News / Indore / नाम पर राजनीति, ‘मियां भाई की चाल’ को ‘श्री रामनगर’ करने की उठी मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.