इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने अबतक दो हत्यारों की पहचान कर ली है। पुलिस ने अबतक अर्जुन पथरोड़ और पीयूष पथरोड़ नाम के दो लोगों को भाजपा नेता की हत्या का आरोपी बताया है। फिलहाल, दोने की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरु कर दी गई है।
पुरानी रंजिश में हत्या
बताया जा रहा है कि, पुरानी रंजिश के चलते मोनू कल्याणे की हत्या की गई है। हत्या के दोनों आरोपी मृतक के घर के पड़ोस में ही रहते हैं। जानकारी ये भी है कि दोनों मोनू के दूर के रिश्तेदार भी हैं।आरोपियों के घर में लगाई गई आग, Video Viral
इधर, घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात है। मोनू कल्याड़े हत्याकांड में दो आरोपियों के नाम सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ और आगजनी भी की है। इस दौरान आरोपियों के घर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग आरोपी के घर और वाहनों में आग लगाते दिख रहे हैं, जबकि वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बदला अभी बाकी है’। वहीं, मृतक युवा नेता के घर के बाहर भी लोगों की भारी भीड़ जमा है। फिलहाल, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। आला अधिकारी खुद हर एक परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यह भी पढ़ें- आदिवासी महिला को बेरहमी से पीटने वाले सरपंच समेत 7 गिरफ्तार, पिटाई का वीडियो वायरल