महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तबतक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल की, जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा, जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश कैद हुए हैं। अब पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- सड़क पर टेंट लगाकर बेच रहे शराब, कारोबारी बोला- हम दुकान कहीं और नहीं ले जाएंगे, देखें वीडियो
CCTV में कैद हुए बदमाश
लूट की ये वारदात शहर के अन्नपूर्णा थाना इलाके की है, जहां महिला अकेली पैदल जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटकर मौके से फरार हो गए। महिला ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वो तेजी से बाइक दौड़ाते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही अन्नापूर्णा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनो बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें दो बदमाश बाइक पर नजर आ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस वीडियो फुजेट के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।