ये भी पढ़ें- मेहरबान हुआ मौसम, दो दिनों तक कई जिलों में झमाझम बारिश
इन जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक होशंगाबाद संभाग के साथ ही विदिशा, रायसेन, सीहोर, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर और छिंदवाड़ा जिलों में अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में 115.6 मिमी या उससे अधिक बारिश अगले 24 घंटों में हो सकती है। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही भोपाल, राजगढ़, नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, आगर, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें- भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, गांवों के रास्ते बंद, 10 मकान ढहे, एक बच्ची की मौत
खत्म हुआ इंदौरवासियों का इंतजार
लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे इंदौरियों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे से शहर में शुरु हुआ बारिश का सिलसिला 4 घंटे तक चलता रहा। इस दौरान रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इंदौर के पाताल पानी का झरना भी फूट पड़ा है। पिछले 24 घंटे में 9.7 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। वहीं अगर बीते 24 घंटों में प्रदेश के हाल की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खासकर विदिशा के सिरोंज में बारिश से जनजीवन खासा अस्तव्यस्त हुआ है।
देखें वीडियो- बारिश से फूट पड़ा पाताल पानी का झरना