मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां इंदौर के बीजेपी विधायक के पोते ने सुसाइड (BJP MLA Grand Son Suicide Case ) कर ली। मृतक का नाम विजय (19) पुत्र बापूलाल दांगी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था। वह इंदौर में रहकर एलएलबी (LLB) की पढ़ाई कर रह रहा था।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
इंदौर में हुए इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि ‘मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं घर वालों को परेशान ना करें।’
जहर खाकर दी जान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खिलचीपुर सीट से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने सोमवार देर रात जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। विजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राथमिक जांच में मामले में सुसाइड की वजह दोस्ती को माना जा रहा है।